नाना पाटेकर ने तनुश्री को भेजा नोटिस, कहा मांगो माफी नहीं तो...

punjabkesari.in Tuesday, Oct 02, 2018 - 12:41 PM (IST)

एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने 10 साल पुराने यौन शोषण के मामले में एक्टर नाना पाटेकर पर कई आरोप लगाए है। इस मामले में तनुश्री ने मीडिया को कई इंटरव्यू दिए। 

वहीं, नाना ने तनुश्री की बातों को झूठा करार दिया। नाना ने कहा था कि वह उन्हें लीगल नोटिस भेजेंगे। इसी के साथ वह एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे। अब खबरे आ रही है कि नाना ने तनुश्री को लीगल नोटिस भेज दिया है और उनसे माफी मांगने के लिए कहा है।
PunjabKesari
नाना के वकील राजेंद्र शिरोडकर ने इस बात की पुष्टि की है। उनके वकील राजेंद्र शिरोडकर ने कहा कि तनुश्री दत्ता को लीगल नोटिस भेज दिया गया है। उन्होंने कहा, 'हमने उनके द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को खारिज किया है और नाना की इमेज खराब करने के लिए माफी मांगने को कहा है।'

बता दें कि इससे पहले भी राजेंद्र ने दावा किया था कि उन्होंने तनुश्री को लीगल नोटिस भेजा था। वहीं तनुश्री ने कहा कि उन्हें कोई नोटिस नहीं मिला।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Priya dhir

Related News

static