Lohri पर इस बार ट्राई करें ये यूनिक Nail Art

punjabkesari.in Tuesday, Jan 12, 2021 - 12:43 PM (IST)

लंबे नाखून लड़कियों को काफी पसंद होते हैं, जिनका ट्रेंड भी एवरग्रीन रहता है। शादी हो या कोई फेस्टिवल लड़कियां अपने लंबे नाखूनों को और अट्रेक्टिव दिखाने के लिए नेल आर्ट करवाती हैं। इसके जरिए न केवल नाखूनों की पर्सनैलिटी बढ़ती है बल्कि आप अपने आउटफिट के साथ मैचिंग नेल आर्ट करवा कर नया ट्रेंड सेट कर सकती हैं। वहीं साल 2021 का पहला त्योहार लोहड़ी आ गया है। अगर आप भी इस दिन नेल आर्ट करवाने की सोच रही हैं और कोई बढ़िया नेल आर्ट डिजाइन चूज करना चाहती हैं तो आज हम आपको कुछ नेल डिजाइन्स दिखाएंगे जिनसे आप टिप्स ले सकती हैं।

Picture Credit: Nickynailslove

शिमरी आरेंज नेल आर्ट

Picture Credit: Mesmerizing World Of Nail Art

फ्लोरल नेल आर्ट

मल्टीकलर्ड नेल आर्ट

Picture Credit: Mesmerizing World Of Nail Art

लोहड़ी के मौके पर इस तरह आग का नेल आर्ट कर सकती हैं। 

स्टोन सटड्स नेल आर्ट भी काफी डिमांड में है जो हाथों को ग्लैमर्स लुक देते है। 

जैल नेल आर्ट भी काफी डिमांड में है जिसका कलर आप अपने आउटफिट के हिसाब से चूज कर सकती हैं। 

क्लासिक रैड का अपना अलग ही क्रेज है।

Content Writer

Bhawna sharma