चीन के बाद अब भारत में रहस्यमयी न्यूमोनिया का कहर! 2 बच्चों में मिले इन्फ्लूएंजा जैसे लक्षण

punjabkesari.in Thursday, Dec 14, 2023 - 12:39 PM (IST)

चीनी में इन दिनों लगातार रहस्यमयी न्यूमोनिया (White lung syndrome) का कहर बढ़ता जा रहा है। जहां कुछ दिनों पहले अमेरीका के ओहायो में भी कुछ लोग इस बीमारी से पीड़ित पाए गए थे, वहीं अब भारत में भी इस बीमारी ने पैर पसार लिए हैं। अब उत्तराखंड के बागेश्वेर में 2 बच्चों में इन्फ्लूएंजा जैसे लक्षण देखने को मिले हैं। इस बीमारी वो अब White lung syndrome नाम दे दिया गया है। इसको लेकर बच्चों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। 

चीन में तेजी से बच्चों में श्वास संबंधी फैल रहा है। हर रोज वहीं बड़ी संख्या में मरीज सामने आ रहे हैं। कोरोना के बाद अब चीन से आई इस नई बीमारी को लेकर हर राज्य अलर्ट पर है। चीन में फैली माइक्रो प्लाज्मा निमोनिया और इन्फ्लूएंजा फ्लो को लेकर उत्तराखंड में स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता बरतनी शुरु कर दी है, जिसको लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है। अब अलर्ट के बाद बागेश्वर जिले में 2 बच्चों में इन्फ्लूएंजा फ्लू जैसे लक्षण देखे गए हैं। दोनों के सैंपल जांच के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल भेजे गए हैं।

2 बच्चों में मिले इन्फ्लूएंजा जैसे लक्षण

दरअसल, बीते दिनों बागेश्वर में अस्पताल में 2 बच्चों को लाए गए थे, जिन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। उनमें इन्फ्लूएंजा जैसे लक्षण देखने को मिले, जिसे देखकर डॉक्टर ने आशंका जताते हुए जांच के लिए रिपोर्ट भेजी है। जांच रिपोर्ट के सामने आमने के बाद ही आगे कोई निर्णय लिया जाएगा कि वो ही वायरस है या कुछ और। वहीं इस मामले के बाद से स्वास्थ्य विभाग काफी सर्तक हो गया है।

अलर्ट मोड में सरकार

कहा जाता है कि इस बीमारी के पांचनें स्टेज में ऑक्सीजन की जरूरत होती है। अब इसको लेकर पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया गया है, ताकि कोई भी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी न हो। वहीं वेंटिलेटर के प्रबंध के साथ अस्पतालों में स्पेशल आइसोलेशन वार्ड भी बनाए गए हैं। किसी भी चीज में लापरवाही न बरतने के सख्त आदेश दिए गए हैं।

 White lung syndrome या रहस्यमयी न्यूमोनिया में दिखते हैं ये लक्षण

  • फेफड़ों में सूजन
  • तेज़ बुखार
  • खांसी
  • श्वसन बीमारियों से जुड़े अन्य लक्षण

WHO ने जारी की गाइडलाइन

 

वहीं इस वायरस के खतरे को देखते हुए WHO  ने भी गाइडलाइन जारी की है, ताकि सारे देश इस बीमारी से लड़ने को तैयार रहें।

  • लोग अपने घरों और दफ्तरों के पास साफ-सफाई रखें और किसी भी तरह की गंदगी फैलाने से बचें।
  • शरीर में किसी भी तरह के बुखार के लक्षण दिखने पर खुद कोई दवाई न लें।
  • बुखार का कोई भी लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से परामर्श करें।
  • किसी भी भीड़भाड़ वाले इलाके में जाने से बचें।
  • जरूरत लगने पर तुरंत मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें।
  • सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से पालन करें।
  • बच्चों और बुजुर्गों के सभी सामानों को साफ-सुथरा रखें।
  • खांसते या छींकते समय मुंह को रुमाल या हाथ से ढक लें।

Content Editor

Charanjeet Kaur