Chaitra Navratri पर चाहिए देवी मां का आर्शीवाद तो जरुर करें बिहार के इन मंदिरों के दर्शन!
punjabkesari.in Wednesday, Mar 22, 2023 - 02:39 PM (IST)

सनातन धर्म में मां दुर्गा सबसे पूजनीय देवियों में एक हैं। मां दुर्गा के भक्त एक सामान्य दिनों में पूजा-पाठ तो करते ही है, लेकिन जैसे ही देश भर में नवरात्र का त्यौहार शुरू होता है वैसे ही भक्त मां के दर्शन के लिए पवित्र जगहों पर पहुंचते रहते हैं।चैत्र नवरात्रि के दिनों में मां दुर्गा के भक्त पूजा-पाठ, रामलीला आदि प्रोग्राम देखने के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों में पहुंचते रहते हैं। ऐसे में अगर आप भी चैत्र नवरात्रि में कुछ बेहतरीन मंदिरों में घूमने का मन बना रहे हैं तो बिहार की राजधानी पटना के इन मंदिरों में जरुर जाना चाहिए। नवरात्रि में यहां पर काफी भीड़ होती है और लोगों के बीच इस त्योहार को लेकर खासा उत्साह भी देखने को मिलता है।
बड़ी पटनदेवी मंदिर
राजधानी पटना में स्थित बड़ी पटन देवी मंदिर माता के भक्तों की उपासना का मुख्य केंद्र है। नवरात्रि में यहां काफी भीड़ होती है। कहा जाता है कि यहां देवी सती की दाहिनी जांघ गिरी थी।
छोटी पटनदेवी मंदिर
राजधानी पटना की नगर रक्षिका भगवती पटनेश्वरी हैं, जिन्हें छोटी पटनदेवी के नाम से भी जाना जाता है। ऐसा मान्यता है कि यहां देवी सती का पट और वस्त्र गिरे थे। नवरात्रि में यहां माता के भक्तों की भीड़ बड़ी तादाद पर आते है।
मां मंगला गौरी मंदिर
बिहार के गया में स्थित भस्म कुट पर्वत पर मां मंगला गौरी का प्रसिद्ध शक्तिपीठ मंदिर है। ऐसा मान्यता है कि यहां देवी सती का स्तन गिरा था। इस मंदिर पर चढ़ने के लिए भक्तों को 115 सीढ़ियां चढ़कर जाना पड़ता है।
शीतला मंदिर
बिहार के नालंदा जिले के मघड़ा गांव में स्थित माता शीतला मंदिर प्रसिद्ध शक्तिपीठों में से एक है। इस मंदिर में देवी सती के हाथों का कंगन गिरा था। यहां पूजा करने से श्रद्धालुओं को निरोगी काया की प्राप्ति है।
उच्चैठ सिद्धपीठ मंदिर
मधुबनी जिले के बेनीपट्टी गांव में स्थित उच्चैठ भगवती का मंदिर उपासना का केंद्र है। माता का सिर्फ कंधे तक का हिस्सा ही इस मंदिर में नजर आता है।
मां चंडिका देवी मंदिर
मुंगेर में गंगा के किनारे स्थित मां चंडिका का ये मंदिर प्रसिद्ध शक्तिपीठ में से एक है, इस मंदिर में मां सती की दाई आंख गिरी थी।
मुंडेश्वरी मंदिर
बिहार के कैमूर जिले के पहाड़ों के बीच पंवरा पहाड़ी के शिखर पर मौजूद माता मुंडेश्वरी मंदिर के मंदिर में बहुत भीड़ होती है। इस मंदिर की खासियत ये है कि बिना खून बहाए बकरे की बलि दी जाती है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Lucknow News: आज से शुरू होगा सपा का दूसरा प्रशिक्षण शिविर, अखिलेश समेत शिवपाल यादव संभालेंगे मोर्चा

ओडिशा ट्रेन हादसे के 39 और शव एम्स भुवनेश्वर लाए गए, मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 288

प्रतिशोध की भावना से न हो एफ.आई.आर.

Upay To Get Maa Lakshmi Blessing: अपनी दिनचर्या में करें थोड़ा बदलाव, महालक्ष्मी खुद चलकर आएंगी आपके द्वार