Diwali 2022: इस दिवाली इन मां लक्ष्मी मंदिरों के जरुर करें दर्शन, बरसेगी कृपा
punjabkesari.in Saturday, Oct 15, 2022 - 12:53 PM (IST)
त्यौहारों का मौसम शुरु हो चुका है और बहुत जल्दी रोशनी का पर्व दीपवाली भी दस्तक देने वाली है। दिवाली के मौके पर सभी मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करते है। धन की देवी लक्ष्मी का पूजन कर श्रद्धालु धन-धान्य का वर मांगते हैं। मां लक्ष्मी की कृपा से ही ऐश्वर्य और वैभव की प्राप्ति होती है। यही वजह है कि मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए श्रद्धालु दिवाली पर उनकी पूजा करते हैं। इस साल दीपावली 24अक्टूबर को है। ऐसे में दिवाली पर मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए आप 5 प्रसिद्ध लक्ष्मी मंदिरों में दर्शन कर सकते हैं।
लक्ष्मीनारयण मंदिर, दिल्ली
वैसे तो देश की राजधानी दिल्ली में बहुत से मंदिर है, लेकिन यहां का लक्ष्मीनारयण मंदिर विशेष है।इस मंदिर की विशेषता यह है की यहां देवी लक्ष्मी भगवान विष्णु के साथ विराजमान है। गोल मार्केट के नजदीक मंदिर मार्ग पर स्थित इस मंदिर में दिपवाली के दिन खुब धुम-धाम से पूजा होती है और श्रद्धालों का तांता लगता है। आपको बता दैे कि इस मंदिर का उद्घाटन महात्मा गांधी ने किया था।
सर्वमंगला देवी मंदिर, जगन्नाथपुरी
जगन्नाथपुरी में विराजित मतमंगला और सर्वमंगला देवी को महालक्ष्मी स्वरूप में पूजा जाता है। यह काफी प्रसिद्ध मंदिर है। इस दिवाली आप अपने परिवार के साथ यहां जा सकते हैं। दिवाली पर यह मंदिर विशेष तौर पर सजता है और यहां कई आयोजन होते हैं।
महालक्ष्मी मंदिर, कोल्हापुर
कोल्हापुर का यह महालक्ष्मी मंदिर सिर्फ महाराष्ट्र ही नहीं ब्लकि पूरे देश में मसहुर है। लोगों की माने तो यह मंदिर 7000 साल पुराना है और इस मंदिर को चालुक्य वांस के शासकों ने बनाया था । वहीं मान्यता है की जो भी श्रद्धालु दिपवाली के दिन यहां दर्शन करने आते हैं और पूजा करते हैं, उन्हें मां लक्ष्मी खाली हाथ नहीं भेजती।
महालक्ष्मी मंदिर, मध्यप्रदेश
मध्यप्रदेश के इंदौर में स्थित यह मंदिर 1832 में बनाया गया था और यह बहुत फेमस है और दीपवाली के दिन यहां दूर-दूर से श्रद्धालु पहुचतें है। दीपवाली के दिन इस मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया जाता है और मां लक्ष्मी की कृपा होती है।
महालक्ष्मी मंदिर, वेल्लोर
महालक्ष्मी मंदिर वेल्लोर काफी फेमस है। इस मंदिर को दक्षिण के स्वर्ण मंदिर के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि इसका निर्माण शुद्ध 1500 किलो सोने के साथ किया गया है । यह मंदिर तमिलनाडु के वेल्लोर नगर में मलाईकोड़ी पहाड़ी पर स्थित है।
अगर आप भी इस दीवाली मां लक्ष्मी को प्रसन्न करके उनकी कृपा चाहते हैं तो इन मंदिरों के दर्शन करने परिवार के साथ जरुर जाएं।