मुगल इंस्पायर्ड ज्वैलरी से खुद को दें रॉयली लुक

punjabkesari.in Monday, Dec 18, 2017 - 05:45 PM (IST)

फैशन की बात हो तो हमारे देश में ट्रेंड आज से नहीं बल्कि सदियों से चले आ रहे हैं। राजे-महाराजाओं के जमाने की बात करें तो ज्वैलरी के बिना उनका स्टाइल अधूरा था। उस समय में लोगों को गहने पहनने का बहुत शौंक था और मुगल शासन में तो अच्छे से अच्छे पारखी उनकी ज्वैलरी को डिजाइन किया करते थे। इतना ही नहीं इसमें जैम स्टोन,कुंदन,पर्ल, अनकट डायमंड,मीणा वर्क मोटिफ का इस्तेमाल उनके गहनों को और भी ज्यादा खूबसूरत बना देता था। रॉयल फैमिली के लोग ज्वैलरी पहनने का इतना शौंक रखते थे कि वह नेकलेस,कमरबंद,एयररिंग,टर्बन ज्वैलरी आदि पहनते थे और उनके ज्वैलरी डिजाइन लाजवाब होते थेे। बॉलीवुड स्टार मुगल थीम से एस्पायर्ड ज्वैलरी को पसंद कर रहे हैं। 


आजकल दोबारा मुगल इंस्पायर्ड थीम से बनी ज्वैलरी को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। अगाटे स्टोन पर की गई खूबसूरत मीनाकारी और पर्ल वर्क इसे बहुत अच्छी लुक देते हैं। आप भी खुद को रॉयली लुक देने चाहते हैं तो जरूर ट्राई करें ज्वैलरी के ये डिजाइन। 


 

 

Punjab Kesari