Mother Daughter Love... बेटी के साथ मैच करें आउटफिट्स
punjabkesari.in Wednesday, Dec 02, 2020 - 01:46 PM (IST)
किसी भी फंक्शन या पार्टी के लिए आजकल बच्चों की अलग-अलग ड्रैसिज मिलने लगी है। मगर आप अपनी बेटी को कुछ अलग तरीके की ड्रैस पहनाने की सोच रहे हैं तो आप अपनी बेटी के साथ मैचिंग आउटफिट पहन सकती है। यह देखने में अच्छी लगने के साथ किसी का भी ध्यान अपनी ओर खींचने का काम करेगी। ऐसे में अगर आप किसी पार्टी में ऐसा कुछ पहनने की सोच रहे है तो आइए आज हम आपको कुछ आउटफिट्स दिखाते हैं। बेटी के साथ मैचिंग ड्रैस को पहन कर आप पार्टी में कुछ अलग ही नजर आएंगी।
आप अपनी बेटी के साथ मैचिंग लहंगा ट्राई कर सकती है।
आप चाहे तो जिस कलर का सूट पहन रही है। उसी रंग की फ्रॉक अपनी बेटी को पहना सकती है।
अगर आप गोल्डन कलर का गाउन पहनने की सोच रही है तो अपनी बेटी के लिए गोल्डन व व्हाइट कलर की फ्रॉक चुन सकती है।
एक जैसे गाउन पहने भी मां-बेटी खूबसूरत लगेगी।
अगर आप किसी फंक्शन में लहंगा पहनने वाली है तो अपनी बेटी को उसी कपड़े से टॉप और स्कर्ट सिला कर दें।
एक ही कलर का गाउन पहना भी अच्छा लगेगा।
बेटी को मैचिंग शरारा भी पहना सकती है।
अगर आप सूट पहनने की सोच रही है तो बिल्कुल एक जैसा बेटी के लिए भी सिलवाएं।
इस तरह मैचिंग सूट में मां और बेटियां बेहद खूबसूरत नजर आएगी।