बार- बार बचाने के बाद भी Bigg Boss की सबसे फेवरेट कंटेस्टेंट्स हुई घर से बेघर
punjabkesari.in Monday, Feb 06, 2023 - 11:09 AM (IST)

बिग बॉस 16 का फिनाले में बस कुछ दिन बाकी है, ऐसे में यह शो दिन प्रतिदिन दिलचस्प होता जा रहा है। ग्रैंड फिनाले से पहले एक और पॉपुलर कंटेस्टेंट घर से बेघर होने जा रहा है। घर में निमृत कौर अहलूवालिया, शिव ठाकरे, प्रियंका चाहर चौधरी, शालिन भनोट, एमसी स्टेन और अर्चना गौतम थे जिनमें से एक को जनता ने सबसे कम वोट देकर शो से बाहर कर दिया है। अब घर में बचे 5 सदस्यों के बीच ट्रॉफी को लेकर जंग होगी।
Full Promo 💫#BiggBoss16 | #BB16pic.twitter.com/pxyP9evYhZ
— 「𝐋𝐢𝐭𝐭𝐬𝐬𝐒」 (@enocint_boy) February 5, 2023
दरअसल शो के प्राेमो में दिखाया गया है कि बिग बॉस के घर में कुछ फैंस आएंगे, जिनके सामने शिव ठाकरे, अर्चना गौतम, प्रियंका चाहर चौधरी, शालीन भनोट, एमसी स्टैन और निमृत कौर अहलूवालिया परफॉर्म करेंगे। खबरों की मानें तो निमृत कौर, शालीन भनोट और अर्चना गौतम को सबसे कम वोट मिले। बिलो एवरेज रहने के चलते निमृत को मिड वीक एविक्शन में घर से बाहर कर दिया गया।
याद हो कि टिकट टू फिनाले जीत कर निमृत कौर इस घर कीआखिरी कैप्टन और शो की पहला फाइनलिस्ट बन गई थी। हालांकि इस दौरान बिग बॉस पर भेदभाव के आरोप भी लगे थे। प्रियंका चाहर चौधरी और अर्चना गौतम का भी कहना था कि निमृत कौर अहलूवालिया को थाली में परोसा जा रहा है।
अब खबरें अगर सच साबित होती हैं तो घर में अंदर मंडली से केवल दो सदस्य ही रह जाएंगे। शो के प्रोमो में यह भी दिखाया गया है कि बिग बॉस बचे सभी कंटेस्टेंट्स को एक कमरे में बुलाते हैं और उस सदस्य का नाम बताते हैं, जिसे दर्शकों के सबसे कम वोट मिले हैं। हालांकि निमृत के बेघर हाेने से बिग बॉस पर लगे सभी आरोप झूठे साबित हो जाएंगे।
इसी बीच बिग बॉस के मेकर्स ने ट्रॉफी की झलक भी दिखा दी है, जो देखने में काफी यूनिक है। याद हो कि 'बिग बॉस' के 15वें सीजन तक ट्रॉफी में कहीं न कहीं बिग बॉस की आंख को प्रमुखता दी गई लेकिन इस बार ट्रॉफी में यूनिकॉर्न नजर आ रहा है। इस पर गोल्ड और सिल्वर कलर का डिजाइन किया गया है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

CM योगी ने की ‘स्वच्छता श्रमदान’ कार्यक्रम में तैयारियों की समीक्षा, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

पुलिस ने सिर कटी लाश का 24 घंटे में खोला राज: पति ने सौतेले पुत्रों के साथ मिलकर की थी हत्या; वजह कर देगी हैरान

PM मोदी तेलंगाना में 800 मेगावाट की रामागुंडम एनटीपीसी परियोजना का करेंगे उद्घाटन