ये है अमेरिका का सबसे मशहूर Waterfall, देखिए खूबसूरत तस्वीरें

punjabkesari.in Tuesday, Dec 26, 2017 - 05:05 PM (IST)

सर्दियों में पहाड़ी इलाकों का नजारा तो देखने वाला होता है, जो हर किसी को अपना दीवाना बना देता है। वहीं खूबसूरत वॉटर फोल्स  टूरिस्टों की जिज्ञासा को और भी बढ़ा देता है। आज हम आपको एक ऐसे फॉल्स के बारे में बताएंगे जो सबसे ऊंचा और फेमस वॉटरफॉल है।    
नियाग्रा फॉल्स (Niagara Falls) संयुक्त राज्य अमेरिका और कनाडा की सीमा पर स्थित एक फॉल है, जो कनाडा के ओन्टारियो और अमेरिका के न्यूयॉर्क राज्य की अंतर्राष्ट्रीय सीमा स्थित नियाग्रा नदी में बना है।

यह यह तीन(अमेरिकन फॉल्स, ब्राइडल वेल फॉल्स और होरशॉ फॉल्स) का समहू है, जो अमेरिका का सबसे फेमस वॉटरफॉल है। इस वॉटर फल्स का नजारा काफी सुंदर और मनोरम है। 


इसी खूबसूरती को देखने यहां हर साल 1.4 करोड़ टूरिस्ट घूमने आते हैं। इससे भारी मात्रा में गिरने वाला पानी इसकी विशालता को बताता है, जो देखने में काफी खूबसूरत दृश्य है। 

Punjab Kesari