अजूबे से कम नहीं है ये जगह, यहां घूमकर आपको भी हो जाएंगा स्वर्ग का एहसास

punjabkesari.in Friday, Aug 10, 2018 - 01:27 PM (IST)

दुनिया के प्राकृतिक सात अजूबे के अलावा अन्य कई ऐसे मानव निर्मित अजूबे है जिन्हें देखकर आंखों पर यकीन कर पाना मुश्किल हो जाता है। आज हम आपको उन्हीं अजूबों में से एक के बारे में बताने जा रहे है, जिसे बारे में शायद ही लोगों को पता हो या वहां की सैर की हो। 

स्पेन में स्थित बार्सिलोना शहर में सांस्कृतिक, ऐतिहासिक स्थलों व वास्तुकला का अनूठा संगम देखने को मिलता है जो हर किसी मोह जाता हैं। वहीं बार्सिलोना में स्थित मोंटेसेराट भी दुनिया के अधिकतर लोगों में लोकप्रिय हो चुका हैं, जिसे देखने के बाद हर कोई यहां बार-बार आने की इच्छा करता हैं। मोंटेसेराट काफी खूबसूरत जगह है जो काफी ऊंचे पहाड़ों की चोटी पर स्थित हैं।

 

 

यहां आपको यूरोप के कई मशहूर व खूबसूरत शहरों में से एक खूबसूरत मठ देखने को मिला, जहां घूमने का बाद आपको लगेगा कि आप किसी जन्नत की सैर कर रहे हो। 

मोंटेसेराट में आपका एक दिन का ट्रिप भी यादगार बन जाएगा। यहां आपको कई धार्मिक अनुभव देखने को मिलेगे जो आपके ट्रिप को वाकई में यादगार व रोमांचित बना देंगे। 


 

Content Writer

Sunita Rajput