ब्रेकफास्ट में बनाकर खाएं टेस्टी एंड हेल्दी Mojito Fruit Salad

punjabkesari.in Friday, Apr 17, 2020 - 10:12 AM (IST)

ब्रेकफास्ट में सेलेड खाना पसंद है तो आप मोजितो फ्रूट सैलेड बनाकर खा सकते हैं। खाने में स्वादिष्ट होने के साथ-साथ यह आपकी सेहत का भी ख्याल रखेंगा। साथ ही इसे बनाना भी बहुत आसान है। तो चलिए जानते हैं Mojito Fruit Salad बनाने की रेसिपी।

सामाग्री:

ब्लूबेरी- 2 कप
मौसमी फल- 2 कप
पुदीने की पत्तियां- 2 गुच्छी
स्ट्रॉबेरी- 1,1/2 कप
किवी- 2 कप (छिली हुई)
अंगूर- 1,1/2 कप
नींबू का रस- 2 टेबलस्पून
चीनी- 3 टीस्पून

फ्रूट सैलेड बनाने की रेसिपी:

1. एक बाउल में 2 कप ब्लूबेरी, 2 कप मौसमी, 1,1/2 कप स्ट्रॉबेरी, 2 कप किवी और 1,1/2 कप अंगूर डालकर मिक्स करें।

2. दूसरे बाउल में नींबू का रस, चीनी और पुदीने की पत्तियों को मिक्स करें।

3. इसके बाद फ्रूट्स और नींबू जूस के मिश्रण को मिलाकर रेफ्रिजरेटर में 30 मिनट के लिए रख दें। फिर इसे फ्रिज से निकालकर दोबारा मिक्स करें।

4. आपका मोजितो फ्रूट सैलेड बनकर तैयार है। अब आप इसे पुदीने की पत्तियों से गार्निश करके सर्व करें।

Content Writer

Anjali Rajput