अपने नन्हे-मुन्ने के लिए यहां से लें मॉडर्न बेबी Cribs & Bed आइडिया

punjabkesari.in Tuesday, May 15, 2018 - 05:42 PM (IST)

छोटे बच्चों की हर वक्त केयर करना बहुत जरूरी होता है। नन्हा-मुन्ना अगर सो भी जाए तो मां के हर समय इस बात की चिंता सताती रहती है कि कहीं करवट लेकर वह पसंग से गिर न जाए। जिससे उसे चोट लगने का डर रहता है और बच्चे को इतनी समझ भी नही होती कि वह आराम से सोए। मां भी अपने काम तभी बेफिक्र होकर कर सकती है जब बच्चा सो रहा हो। इसके लिए बेबी बैड का सेफ होना बहुत जरूरी है, यह बेबी बेड चारों तरफ से कवर होते हैं। इस वजह से बच्चे के गिरना का डर नहीं रहता। 

आजकल बाजार में कई तरह के बेबी बैड आसानी से मिल जाते हैं। आप चाहे तो अपनी सहूलियत के हिसाब से डिजाइनर या फिर सिंपल बेबी बैड खरीद सकते हैं। जिसे कमरे की स्पेस के अनुसार रखा जा सकता है। खास बात यह है कि यह बैड बहुत सुविधाजनक होते हैं, जिस पर बच्चा बहुत आराम से अपनी नींद पूरी कर सकता है। आप बच्चे की पसंद के रंग या फिर थीम से भी बैड का चुनाव कर सकते हैं ताकि जब नींद से उसकी आंख खुले तो वह अपने आसपास खूबसूरत माहौल पाए। आइए वीडियो में देखें कि किस आप अपने बच्चे के लिए किस तरीके का बैड चुनना चाहते हैं। 

 

Punjab Kesari