Hair Care: मेहंदी में मिलाएं ये 4 चीजे, बाल बुढ़ापे तक नहीं होंगे सफेद

punjabkesari.in Saturday, Oct 19, 2019 - 01:53 PM (IST)

बालों को कलर करने के लिए लोग मेहंदी, हेयर कलर या डाई का इस्तेमाल करते हैं लेकिन इसका असर कम समय तक ही रहता है। ऐसे में आज हम आपको कुछ चीजों के बारे में बताएंगे, जिसे मेहंदी में मिलाकर लगाने से उसका कलर लंबे समय तक टिका रहेगा।

सबसे पहले हम आपको बताते हैं मेहंदी भिगोने के लिए पानी बनाने का तरीका।

सामग्री:

पानी- 1 गिलास
मेथी दाना पाऊडर - 1 टीस्पून
कॉफी पाऊडर - 1 टीस्पून
लौंग पाऊडर - 1 टीस्पून

कैसे बनाएं?

इसके लिए 1 गिलास पानी में मेथी दाना व कॉफी पाऊडर डालकर 2-3 मिनट तक उबालें। फिर इसमें लैंग पाऊडर मिलाकर 3 मिनट तक पकाएं। अब इसे साइड पर रख दें। मेथी दाना बालों को नैचुरल मजबूत व काला करता है तो कॉफी पाऊडर मेहंदी के रंग को और भी डार्क बनाता है। वहीं लौंग पाऊडर से बाल जड़ से मजबूत होते हैं।

चलिए अब हम आपको बताते हैं मेहंदी बनाने का तरीका....

सामग्री:

मेंहदी - 100 ग्राम
हिबिस्कुस पाऊडर (Hibiscus)
आंवला पाऊडर - 1 टेबलस्पून
शिकाकाई पाऊडर - 1 टेबलस्पून
कॉफी पाऊडर - 1 टीस्पून

कैसे करें तैयार?

इसके लिए लोहे की कढ़ाई में मेहंदी और बाकी सारी सामग्री को मिक्स करें। याद रखें इसके लिए लोहे की कढ़ाई या अन्य का ही यूज करें क्योंकि इसमें मेहंदी अच्छी तरह ऑक्सीडाइट हो जाती है। अब इसमें तैयार पानी को मिक्स करें और ओवरनाइट या 2-3 घंटे के लिए छोड़ दें।

ऐसे करें इस्तेमाल

. सबसे पहले बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें, ताकि सारी धूल-मिट्टी व ऑयल निकल जाए। ध्यान रखें कि अगर बाल वॉश नहीं करेंगी तो मेहंदी का रंग अच्छी तरह नहीं चढ़ेगा। साथ ही बालों में सिरम भी अप्लाई न करें।
. अब मेहंदी को बालों में अप्लाई करें और कम से कम 2-3 घंटे के लए छोड़ दें।
. फिर इसे पानी से अच्छी तरह धो लें और ध्यान रखें कि मेहंदी के बाद शैंपू न लगाएं। साथ ही किसी प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करने से भी बचें क्योंकि इससे कलर फेड हो जाएगी।
. रात को सोने से पहले सरसों के तेल से चम्पी करें। इससे मेहंदी का रंग और भी पक्का हो जाएगा।

Content Writer

Anjali Rajput