फ्रांस की इरिस ने जीता मिस यूनिवर्स 2016 का खिताब

punjabkesari.in Monday, Jan 30, 2017 - 06:54 PM (IST)

फैशनः मिस यूनिवर्स 2016 की प्रतियोगिता का फिलीपींस में आयोजित की गई थी। इस बार इस प्रतियोगिता में मिस यूनिवर्स 2016 का खिताब फ्रांस की 23 साल की इरिस मिटेनाएरे के नाम रहा। इस कंपीटीशन में कुल 86 देशों की सुंदरियों ने अपने-अपने देश को प्रीजेंट किया लेकिन इन सबको पछाड़ते हुए उन्होने यह खिताब हासिल किया। 


इरिस की पर्फोरमेंस शुरू से ही बेहतर रही और उत्तरी फ्रांस के छोटे से शहर से आने वाली इस कंटैस्टेंट ने फाइनल राऊड में पूछे गए प्रशन का बहु समझदारी के साथ जवाब दिया। उन्होने कहा कि इस ताज को जीतने पर वह बहुत गर्व महसूस करेंगी। आपको बता दें कि इरिस को कुकिंग में बहुत दिलचस्पी है और वह डेंटल सर्जन हैं।


वहीं मिस हैती Raquel Pelissier फर्स्ट रनरअप रहीं। 25 साल की Raquel का बहुत मुश्किलों के बाद इस प्रतियोगिता तक पहुंची। 2010 में आए भूकंप में राकेल का घर पूरी तरह से ध्वस्त हो गया था। 


मिस यूनिवर्स 2016 की सेकैंड रनरअप 23 साल की मिस कोलंबिया Andrea Tovar को घोषित किया गया। आपको बता दें कि इस प्रतियोगिता की खास बात यह रही की वहीं भारत की पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन बतौर जज शामिल हुई।
 

Punjab Kesari