Trend 2021: छोटा हो या बड़ा, Mirror से दें घर को मॉर्डन लुक
punjabkesari.in Wednesday, Mar 17, 2021 - 02:28 PM (IST)
मिरर यानि शीशा लोगों की पसंदीदा इंटीरियर एक्सेसरी बन रहा है। जी हां, शीशा ना सिर्फ चेहरा देखने के काम आता है बल्कि घर के इंटीरियर में भी इसका अहम रोल होता है। इसलिए तो आजकल लोग अपने घर में अलग-अलग डिजाइन्स वाले मिरर लगवाते हैं। दीवारो, बेडरूम और ड्राइंग रूम में लगे क्रिएटिव मिरर घर को मॉर्डन लुक देते हैं।
विभिन्न कलाकृतियों, मोजेक और स्टेल वर्क, स्टेल ग्लास, वेनेशन मिरर, कट ग्लास वर्क, हैंड पेंटिंग वर्क और मुगल आर्ट से सुशोभित मिरर आजकल लोगों की पसंद बने हुए हैं। स्क्वायर या आयताकार फ्रेम वाले दर्पण सबसे ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं। यहां हम आपको लेटेस्ट डिजाइन्स के कुछ मिरर दिखाएंगे, जिन्हें आप अपने घर की सजावट, जगह के हिसाब से डैकोरेट कर सकते हैं।
अगर आपके घर का कोई कोना खाली है तो आप उसे खूबसूरत फ्रेम वाले आईने से डैकोरेट कर सकते हैं।
अंधेरे जगह पर आईना एक तरह से प्रिज्म का काम करता है और वहां रोशनी पहुंचाता है। साथ ही इससे घर की सजावट भी हो जाती है।
छोटे कमरे को ब्रॉड लुक देने के लिए आप उसकी दीवार पर बड़ा-सा आईना लगाएं।
अगर कमरे की चौड़ाई कम, कमरा छोटा या छत ऊंची हो तो बड़े आकार का आईना लगाकर आप उसकी कमी को छिपा सकते हैं।
सिमिट्री पसंद है तो दीवारों पर एक जैसे पेयर्स वाले आईनें लगा सकते हैं।
लीविंग रूम में एक बड़ा-सा आईना लगाकर आप उसे विंटेज लुक दे सकते हैं।
एक पूरी दीवार को मिरर पैनल्स से ढककर भी उसे खूबसूरत दिखाया जा सकता है।
कंसोल टेबल, घर की एंट्रेस या कॉरिडोर्स की खूबसूरती बढ़ाने के लिए भी आप आईनें का इस्तेमाल कर सकते हैं।