चमत्कार,घी से नहीं पानी से चलते है दीएं!

punjabkesari.in Sunday, Jan 22, 2017 - 10:23 AM (IST)

लाइफस्टाइल: हम अकसर अपने घर में या मंदिर में घी का ही दीपक जलाते है। लेकिन यदि हम पानी से दीयां जलाने की बात करें तो आप सच नहीं मानेंगें पर यह बात सच है और एेसे करिश्मे भगवान के घरों में ही होते है। एक एेसा ही दिया पिछले पांच सालों से एक मंदिर में जल रहा है। इस दीये में पानी डालने से पानी चिपचिपा हो जाता है और दापक घी वाले दीये जैसे ही घंटो तक जलता रहता है।


इस मंदिर को गडिय़ाघाट वाली माताजी के मंदिर के नाम से जाना जाता है। यह भारत में मालवा जिले की तहसील नलखेड़ा से लगभग 15 किलोमीटर दूर स्थित है। इस मंदिर के पुजारी ने दावा किया है कि इस मंदिर में पिछले पांच सालों से पानी से ज्योत जल रही है।


मंदिर के मुख्य पुजारी बचपन से ही मंदिर में पूजा करते आ रहे हैं।वे बताते हैं कि वो बचपन से ही मंदिर में तेल का दीया जलाते थे, लेकिन करीब पांच साल पहले उनके सपने में माता ने दर्शन दिए और उन्होंने ही दीपक पानी से जलाने के लिए कहा,बस तभी से ही यहां पर कालीसिंध नदी से पानी लेकर दीया जलाया जाता है। उसके बाद इस चमत्कार के बारे में पूरे गांव में चर्चा फैल गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

static