मीरा ने दिए प्रेग्नेंसी और बेबी केयरिंग टिप्स, नई मांओं के लिए हेल्पफुल - Nari

punjabkesari.in Wednesday, Sep 19, 2018 - 10:54 AM (IST)

मीरा राजपूत आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। हाल ही में वह दूसरी बार मां बनी हैं। अपने दूसरे बेबी को लेकर शाहिद और मीरा दोनों ही बहुत खुश हैं। उन्होंने अपने लाडले का नाम जैन रखा है। अपनी दूसरी प्रैग्नेंसी के समय मीरा ने महिलाओं को कुछ टिप्स दिए और अब बेटे के जन्‍म के बाद भी उन्होंने एक टीवी चैनल को इंटरव्‍यू के दौरान पेरेंटिंग से जुड़े कुछ टिप्स बताए हैं।

 

1. ब्रेस्‍टफीडिंग से जुड़े टिप्‍स 
मीरा राजपूत का मानना है कि महिलाओं को ब्रेस्टफीडिंग जरूर करवानी चाहिए। इस बारे में अपने विचार बताती हुए मीरा ने कहा, ‘जो महिलाएं अभी नवजात शिशु की मां बनी हैं उन्‍हें सबसे ज्‍यादा ध्‍यान बच्‍चे को ब्रेस्‍टफीडिंग कराने में देना चाहिए। बच्चे के लिए ब्रेस्टफीडिंग से अच्छा गिफ्ट कुछ और हो ही नहीं सकता।’

 

2. बच्चे को भगवान में आस्था करना सिखाएं
मीरा का कहना है कि यदि आप चाहते हैं कि आपका बच्चा संस्कारी बने तो उनको भगवान की आस्था करना जरूर सिखाएं। उन्होंने कहा,'मैं और मीशा भगवान में बहुत आस्था रखते हैं। मैं अपने आने वाले बच्चे को भी यही सिखाऊंगी।'  

 

 

3. मां को रखना चाहिए अपना ख्याल
बच्चे की सेहत का ध्यान रखने के साथ ही मां को अपनी केयर भी जरूर करनी चाहिए। इस बारे में मीरा का कहना है, ‘बच्‍चे के साथ मां को अपना भी ध्‍यान रखना चाहिए। खासतौर पर मां को अपने खाने पीने का बहुत ध्‍यान रखना चाहिए और जैसे ही मौका मिले सो जाना चाहिए क्‍योंकि मां के लिए अच्‍छी नींद लेना बहुत जरूरी है।’

 

4. इस तरह करें 2 बच्चो की केयर 
घर में अगर दो बच्चे हैं तो दोनों को बराबर का प्यार दें। किसी भी बच्चे को यह नहीं लगना चाहिए कि उसकी कोई जरूरत नहीं है। सिर्फ मां ही नहीं, सारे हसबैंड्स को बच्‍चों को संभालने में अपनी वाइफ की हेल्‍प करनी चाहिए।’

Content Writer

Nisha thakur