Summer Fashion: कंफर्टेबल के साथ अट्रैक्टिव लुक भी देंगे लाइटवेट दुपट्टा

punjabkesari.in Thursday, Jun 13, 2019 - 04:14 PM (IST)

लहंगे के साथ स्टाइलिश और हैवी दुपट्टा ब्राइड का पूरा लुक ही बदल देता है। मगर बात जब गर्मियों में हैवी दुपट्टे की हो तो सुनकर ही पसीना आ जाता है। ऐसे में क्यों ना आप समर वेडिंग के लिए लाइट वेट व स्टाइलिश दुपट्टा कैरी करें। इन दिनों हैवी वर्क से ज्यादा सिंपल जालीदार व स्क्रोलिंग बॉर्डर वाले लाइटवेट दुपट्टे खूब डिमांड में है, जो ना सिर्फ ब्राइडल को अट्रैक्टिव लुक देते हैं बल्कि यह कैरी करने में भी काफी कम्फर्टेबल होते हैं। अगर आप भी ट्रैंड के साथ परफेक्ट लाइटवेट ब्राइडल दुपट्टा चूज करना चाहती हो तो आज हम आपको कुठ लेटेस्ट डिजाइन्स दिखाएंगे, जिनसे आप भी आइडिया ले सकती है।

 

बंधानी दुपट्टा (Bandhani Dupattas)

स्टाइलिश के साथ कम्फर्टेबल लुक के लिए आप ईशा अंबानी की तरह बंधानी स्टाइल दुपट्टा भी कैरी कर सकती हैं।

स्टनिंग रेड दुपट्टा विद लाइट बॉर्डर (Red Duptta With Light border)

अगर आप लाल रंग का लहंगा पहन रही है तो इसके साथ लाइट बॉर्डर व प्रिट वाले दुपट्टा कैरी करें, जो आपको कम्फर्टेबल के साथ स्टनिंग लुक भी देगा।

जालिदार या चेकर ब्राइडल दुपट्टे (Jaalidaar or Checkered Bridal Dupattas)

आजकल ब्राइड्स में जालिदार या चेकर ब्राइडल दुपट्टे का क्रेज भी खूब देखने को मिल रहा है, जो ना सिर्फ स्टाइलिश बल्कि कैरी करने में भी कम्फर्टेबल होते हैं।

सिंपल कशीदाकारी बार्डर दुपट्टे (Embroidered Dupattas)

सब्यसाची के एंडलेस समर कलेक्शन के ये कशीदाकारी दुपट्टे भी हर दुल्हन की पसंद बन रहे हैं।

Picture Credit: Zohib Ali

सिंपल कढ़ाई वाले दुपट्टे

लहंगे के साथ मैचिंग सिंपल कढ़ाई वाले दुपट्टे भी समर वेडिंग में दुल्हन को अट्रैक्टिव लुक देंगे।

Picture Credi: Kirandeep Photography


थ्रेड एम्ब्रायडरी ट्रैस्सेल (Thread Embroidery)

गर्मियों में स्टाइलिश व कम्फर्टेबल लुक के लिए आप न दुपट्टे भी कैरी कर सकते हैं।

रफ्फल स्टाइल दुपट्टा (Ruffle Dupattas)

आप सिंपल और प्लेन रफ्फल स्टाइल दुपट्टा भी कैरी कर सकती हैं। यह ड्रैंटी के साथ काफी लाइटवेट भी होते हैं।

रोजेज बॉर्डर दुपट्टा (sequined roses border dupatta)

आप गुलाब बॉर्डर वाले दुपट्टे को कैरी करके भी अट्रैक्टिव लुक पा सकती हैं।

ज्यामितीय पैटर्न (Geometric Pattern Embroidery)

आप ज्यामितीय पैटर्न वाले दुपट्टे भी ट्राई कर सकती हैं। आप चाहे तो इस तरह के दुपट्टे को संगीत नाइट या हल्दी सेनमनी पर भी कैरी कर सकती हैं।

फ्लोरल प्रिंट विद चोड़ी पट्टी बॉर्डर (Heavy border With Floral Print)

रायल लुक के लिए आप हैवी बॉर्डर के साथ फ्लोरल प्रिंट वाले दुपट्टे को भी लहंगे के साथ मैचिंग करके कैरी कर सकती हैं।

गोटा वर्क दुपट्टा (Gota Border)

आजकल ब्राइडल में गोटा वर्क वाले लहंगों का क्रेज भी खूब देखने को मिल रहा है। ऐसे में आप उसके साथ मैचिंग गोटा बॉर्डन वला दुपट्टा भी कैरी कर सकती हैं, जो स्टाइलिश के साथ कम्फर्टेबल भी होते हैं।

स्कैलप्ड दुपट्टा (Scalloped dupatta)

अपने लहंगे के साथ मैचिंग करके आप स्कैलप्ड डिजाइन दुपट्टा भी कैरी कर सकती हैं।

गोल्डन टैपिंग एंड लेस बॉर्डर (Golden Taping and Beaded Lace Border)

अगर आप कुछ अलग ट्राई करना चाहती हैं तो यह आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन है।

फैदर एंड थ्रेड टैस्सल बॉर्डर (Feathered & Thread Tassel Border)

समर ब्राइड के लिए फैदर एंड थ्रेड टैस्सल बॉर्डर वाला दुपट्टा भी परफेक्ट ऑप्शन है।

Content Writer

Anjali Rajput