बालों से खुशबू लाने के लिए अपनाएं ये तरीके! (Pix)

punjabkesari.in Saturday, Nov 26, 2016 - 08:16 PM (IST)

लड़कियां अपने बालों को सुंदर दिखाने के लिए कई तरह के तरीके अपनाती हैं। अगर आपके बाल खूबसूरत दिखने के साथ उनमें अच्छी खुशबू आए तो हर कोई आपकी तरफ आर्कषित होगा। बालों में खुशबू भरने के लिए जरूरी नहीं कि मंहगे सीरम का इस्तेमाल किया जाएं। इसके अलावा भी आप अपने बालों को कई तरीकों से खुशबूदार बना सकती हैं। तो आइए जाने इन तरीकों के बारे में...

1. अच्छे शैम्पू का इस्तेमाल करें

बालों को धोने के लिए अच्छे शैम्पू का इस्तेमाल करें। अगर आपको किसी खास मौके पर जाना है तो किसी खुशबूदार शैम्पू को यूज करें।

2. बॉडी स्प्रे

बालों को खुशबूदार बनाने के लिए बॉडी स्प्रे का इस्तेमाल करें। बालों पर बॉडी स्प्रे छिड़क लें। इससे सारा दिन बालों में खुशबू रहेगी। 

3. ड्राय शैंपू

बालों को शैंपू करने का समय नहीं है तो ड्राय शैंपू का इस्तेमाल करें। इससे बाल चिपचिप नहीं होते है। बालों में अच्छी खुशबू भी आती है।

4. हेयर मास्क

हफ्ते में एक बार बालों में हेयर मास्क लगाएं। इससे पूरे हफ्ते बालों में खुशबू रहती है और बाल मजबूत बनते है।

 

Punjab Kesari