दुनिया की सबसे बड़ी पेटिंग बना कर मेघा ने बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड

punjabkesari.in Monday, Nov 04, 2019 - 10:03 AM (IST)

आज दुनिया भर के लोग अपनी मेहनत से विभिन्न तरह के रिकॉर्ड बना रहे है। भारत की मेघा हर्ष ने भी अपनी मेहनत से पुराने रिकॉर्ड को तोड़ते हुए नया रिकॉर्ड बनाया है। बीकानेर की मेघा ने विश्व की सबसे बड़ी ड्राइंग बनाकर गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाया है। मेघा ने 17 दिनों में 70 बाई 70 के कैनवास पर यह ड्राइंग बनाई हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड साइप्रेस के एलेक्स के नाम पर है जिसने 59 फीट की ड्राइंग बनाई थी। 

इस विषय पर आधारित थी पेटिंग  

मेघा ने इस ड्राइंग के लिए यूएन के सस्टेनेबल डवलपमेंट गोल्स का विषय चुना था। जिसमेें अपनी कला के माध्यम से उन्होंने क्लाइमेट एक्टशन, वॉटर सिक्युरिटी, वुमेन सुरक्षा जैसे विषयों को शामिल किया। मेघा की इस पेटिंग को भारत वर्ष के कई हिस्सों में दिखाया जा चुका है। 

पेेेंटिंग्स में जीत चुकी है कई मेडल 

मेघा अपने पेंटिंग्स में कई गोल्ड मैडल जीत चुकी हैं। अपने इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को बनाने के लिए मेघा ने 16 अक्टूबर को पेटिंग शुरु की थी। इसके बाद 17 दिन तक लगातार वह 6 घंटे तक ड्राइंग करती थी। मेघा का कहना है कि समाजिक मुद्दों से जुड़े विभिन्न विषयों पर पेटिंग बनाती रहेगी ताकि वह लोगों को इस बारे में जागरुक कर सकें। 

 

Content Writer

khushboo aggarwal