कभी स्कूल में बुलाते थे लोग 'काली परी', आज हैं फेमस इंडियन मॉडल

punjabkesari.in Friday, Jul 13, 2018 - 05:29 PM (IST)

अक्सर सोचा जाता है कि लंबी और खूूबसूरती लड़कियां ही मॉडलिंग में अपना करियर बना सकती है लेकिन छत्तीसगढ़ की एक लड़की ने इस बात को पूरी तरह झुठला दिया। हम बात कर रहे हैं इंडियन मॉडल रेने कुजूर की। 

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में रहने वाली रेने कुजूर कई जूलरी और क्लोदिंग लाइन के लिए शूट कर चुकी हैं लेकिन उन्हें यहां तक पहुंचने के लिए उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। स्कूल के दिनों में लोग उन्हें 'काली परी' बुलाते थे। जब वह पहली बार फैंसी ड्रैस कॉम्पिटीशन में परी बनकर गई तो लोगों ने उनका बहुत मजाक उड़ाया। 

काले रंग के कारण उन्हें मॉडलिंग करियर में काम नहीं मिला लेकिन पॉप स्टार रिहाना से उन्हें पहचान मिली। वह दिखने में पॉप स्टार रिहाना की हमशक्ल लगती है। रिहाना जैसे दिखने के कारण अब उन्हें ज्यादा मॉडलिंग के ऑफर मिल रहे है। 

 

Content Writer

Priya dhir