गरबा फंक्शन के लिए बेस्ट है मटका डेकोरेशन
punjabkesari.in Friday, Oct 12, 2018 - 12:55 PM (IST)
फेस्टिव सीजन शुरू हो गया है। नवरात्रि, दशहरा,करवा चौथ, दीवाली आदि एक के बाद एक त्योहार आ रहे हैं। गरबा आयोजन हो या फिर दीवाली सेलिब्रेशन इस दौरान लोग जितना अपने ड्रेसिंग स्टाइल पर ध्यान देते हैं, घर की साज-सजावट पर भी उनका उतना ही फोकस रहता है। घर की डेकौरेशन में लाया गया थोड़ा-सा बदला नए पन का अहसास करवाता है।
आजकल कांच की डेकोर आइटम की जगह लोग मिट्टी से बने डेकोरेशन पीस बहुत पसंद कर रहे हैं। जिसमें मटके की डिमांड खूब बढ़ रही है। इनको मॉडर्न तरीके से सजा कर आप भी इंटीरियर में नयापन ला सकते हैं। मटका या फिर मिट्टी से बने ढेरों तरह के पॉट आसानी से मिल जाते हैं जिसे आप ड्राइंग रूम, बेडरूम, गार्डन, लॉबी आदि में सजा सकते हैं।
मटके पर की गई खूबसूरत पेटिंग
हेलोवेन थीम के साथ जूट का इस्तेमाल
ट्रेडिशनल थीम के साथ मटका डेकोरेशन
पर्ल वर्क में मटका डेकोरेशन
जयपुरी थीम के साथ मटका डेकोरेशन
नीले और गोल्डन का खूबसूरत कंबीनेशन
मिट्टी से बने खूबसूरत डेकोरेशन पीस
हैंगिग मटके से दीवारे बनाए अटरेक्टिव