किस्मत हो तो ऐसी! Massachusetts की महिला 10 हफ्ते में 2 बार लॉटरी जीत हुई मालामाल
punjabkesari.in Monday, May 06, 2024 - 12:07 PM (IST)
किसी ने सही कहा है कि 'जब ऊपर वाला जब देता है तो छप्पर फाड़कर देता है'। ऐसा ही हुआ मैसाचुसेट्स स्टेट की एक महिला के साथ, जिन्होंने 10 हफ्ते के अंदर 2 बार $1 मिलियन की लॉटरी जीती है। जी हां, बिल्कुल सही सुना आपने। इस महिला का नाम क्रिस्टीन विल्सन है और वो एटलबरो, मैसाचुसेट्स की रहने वाली हैं। क्रिस्टीन की इस समय 10 उंगलियां घी में हैं। वो मालामाल हो गई हैं।
करोड़पति बन गई हैं क्रिस्टीन
बता दें, सबसे पहले उन्होंने $10 की तत्काल टिकट में "100X कैश" का गेम खेला और जीता । इससे पहले उन्होंने फरवरी में "लाइफटाइम मिलियंस" $50 के तत्काल टिकट गेम से उनकी $1 मिलियन की पिछली जीत शामिल है। उन्होंने दोनों ही मौकों पर $650,000 का कैश ऑप्शन चुना।
पिछली जीत से खरीदी महंगी कार
क्रिस्टीन ने अपनी पिछली जीत में से कुछ रकम का इस्तेमाल एक एसयूवी खरीदने के लिए किया। इस बार, वह अपनी जीत के पैसों को सेव करना चाह रही हैं। बता दें, ये क्रिस्टीन की पहली जीत नहीं है। इससे पहले वो $1 मिलियन का पुरस्कार मैन्सफील्ड में ही डब्स डिस्काउंट लिकर से भी जीत चुकी हैं। वैसे ये खबर पढ़ने में बेहद हैरान करने वाली लग रही होगी, क्योंकि कई बार तो एक बार भी लॉटरी जीतना बेहद असंभव होता है। मेगा मिलियंस या पॉवरबॉल प्रतियोगिता जीतने की तुलना में बिजली आपके ऊपर गिरने की ज्यादा संभावना होती है।
लेकिन ये असंभव भी नहीं है। विल्सन की लगातार जीत लॉटरी इतिहास में पहली बार नहीं है। इससे पहले मैसाचुसेट्स के ही निवासी केविन मिलर और केनेथ जे स्टोक्स ने दो बार जैकपॉट हासिल किया था। यूके के एक कपल, डेविड और कैथलीन लॉन्ग,ने जुलाई 2013 में £1 मिलियन ($1.25 मिलियन) जीते थे। ये ही जोड़ा मार्च 2015 में एक बार फिर से £1 मिलियन जीतकर मालामाल हो गया था।