शरीर को गर्म लगती है आम की तासीर तो क्या करें?

punjabkesari.in Friday, May 08, 2020 - 09:46 AM (IST)

गर्मी आते ही लोग फलों का सेवन ज्यादा करने लगते हैं। इस मौसम में आम की डिमांड भी बढ़ जाती है। सिर्फ इसे फल के रुप में ही नहीं बल्कि शेक, चटनी, आचार के रुप में भी बेहद पसंद किया जाता है लेकिन कुछ लोग इसका चाहते हुए भी सेवन नहीं कर पाते क्योंकि इसकी तासीर काफी गर्म होती हैं तो इसे खाने के बाद मुंह में छाले, गले में सूजन व पक जाना, नकसीर और गर्मी की वजह से पिंपल्स की परेशानी होने लगती हैं। ऐसे में आम के शौकीन की इसे खाने की लालसा बीच में रह जाती है लेकिन अगर आप कुछ देसी नुस्खे बरतते हैं तो आप ऐसी परेशानी का हल खुद निकाल सकते हैं...

खाएं ठंडी तासीर वाले आहार

अगर आम खाने के बाद गर्मी पड़ने की समस्या हो तो आम खाने के बाद आप ठंडे दूध, कच्ची लस्सी, खट्टी लस्सी आदि का सेवन कर लें तो आम की तासीर गर्म नहीं लगेगी। वहीं आम मैंगो शेक बनाकर भी पी सकते हैं।

अन्य फलों का करें सेवन

इसके अलावा ठंडे तासीर वाले फलों का सेवन भी करें। इससे शरीर में गर्मी नहीं पड़ेगी।

कम मात्रा में करे सेवन

अधिक मात्रा में किसी भी चीज़ का सेवन सेहत के लिए नुकसानदायक ही होता है। हो सके तो आम का सेवन कम मात्रा में करें ।

Content Writer

Vandana