सेंसिटिव स्किन के लिए मलाइका ने बताया देसी नुस्खा
punjabkesari.in Wednesday, Aug 05, 2020 - 12:56 PM (IST)
ऐलोवेरा स्किन के लिए काफी फायदेमंद है। ऐलोवेरा का इस्तेमाल करने से डल स्किन, समय से पहले चेहरे पर दिख रहा उम्र का प्रभाव और त्वचा संबंधी कई परेशानियों से छुटकारा मिलता है। सिर्फ आम लड़कियां ही नहीं बाॅलीवुड एक्ट्रेसेस भी ऐसोवेरा को अपनी ब्यूटी रूटीन में शामिल करती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है जिसमें उन्होंने बताया कि वे अपनी स्किन को फ्रेश और स्मूद बनाने के लिए एलोवेरा जेल का यूज करती हैं।
वीडियो शेयर कर मलाइका ने कैप्शन में लिखा, ''त्वचा की समस्याओं से दुनिया में लगभग हर कोई परेशान रहता है। सभी की त्वचा अलग-अलग प्रकार की होती है। किसी की स्किन ऑयली होती है, किसी की ड्राई होती है तो किसी की एक्ने प्रोन स्किन होती है। मेरी स्किन बहुत ज्यादा सेंसिटिव है। इसलिए मुझे अपनी स्किन के प्रति बहुत सावधानी बरतनी पड़ती है। मैं उन्हीं प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हूं जो मेरी स्किन के लिए सूटेबल हो। स्किन पर गलत प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से फायदे से ज्यादा नुकसान पहुंच सकता है। एक प्राकृतिक तत्व ऐसा है जिसे मैं अपनी त्वचा के लिए इस्तेमाल करती हूं, वह मेरे अपने घर के बगीचे में मौजूद ताजा एलोवेरा जेल है। ये हर तरह की स्किन के लिए अच्छा होता है इसलिए कोई भी इसे यूज कर सकता है।''
एलोवेरा जेल का इस्तेमाल
मलाइका बताती है कि वह घर के बगीचे में लगे ताजे एलोवेरा के जैल का इस्तेमाल करती हैं। इसके लिए सबसे पहले एलोवेरा पौधे से एक टुकड़ा काटें। इसके बाद इस टुकड़े को चाकू की मदद से काटे और अंदर से जैल को एक कटोरी में निकाल लें। इसके बाद इस जैल को मास्क की तरह चेहरे पर लगाएं। इसे कुछ देर ऐसे ही छोड़ दें और फिर ठंडे पानी से चेहरे को धो लें। फिर चेहरे पर कोई अच्छा मॉइश्चराइजर लगाएं। इससे आपकी त्वचा दिन भर तरोताजा और स्मूथ बनी रहेगी।
एलोवेरा जेल के फायदे
मुंहासों से छुटकारा
एंटी-इंफ्लामेट्री गुण से भरपूर एलोवेरा मुंहासे, एक्ने और पिंपल्स को भी दूर करता है। इसके लिए एलोवेरा में शहद मिलाकर रोजाना चेहरे पर लगाएं।
स्किन टैनिंग
एलोवेरा जेल चेहरे से झुर्रियां, दाग-धब्बे आदि जैसी समस्याएं दूर करता है। साथ ही इसके इस्तेमाल से स्किन टैनिंग की प्रॉब्लम भी दूर हो जाती है।
स्किन बनाए ग्लोइंग
एलोवेरा को प्राकृृतिक क्लींजर भी माना जाता है। क्योंकि इसके इस्तेमाल से डेड स्किन निकल जाती है। अगर आप भी ग्लोइंग स्किन पाना चाहते हैं तो रोजाना 10-15 मिनट तक एलोवेरा जेल से मसाज करें।
झड़ते बालों की लिए फायदेमंद
सिर्फ त्वचा ही नहीं बालों के लिए भी ऐलोवेरा काफी फायदेमंद है। इसमें मौजूद प्रोटियोलिटिक एंजाइम स्कैल्प की मुरम्मत कर बालों को झड़ने से रोकते हैं। एलोवेरा जेल व नारियल तेल को मिक्स करके हफ्ते में 3 बार मसाज करें और फिर बालों को धो लें। जल्द ही इसका असर देखने को मिलेगा।