गर्मियों में हो रही है शादी, तो ये Tips अपनाने से नहीं होगा मेकअप खराब

punjabkesari.in Wednesday, Apr 27, 2022 - 02:53 PM (IST)

एक तरफ शादी दूसरी तरफ गर्मी। आज कल के माैसम में शादी करना कोई आसान काम नहीं है क्योंकि पसीने की वजह से सुब कुछ खराब हो जाता है। खासकर दुल्हनों का मेकअप जो पसीने की वजह से टिकता ही नहीं है। बिना मेकअप शादी में जाने की बात तो सोच भी नहीं सकते। तो आज हम कुछ बातें बताने जा रहे हैं जिसे ध्यान में रखकर दुल्हनें अपने मेकअप को बहने से बचा सकती है

आईस क्यूब

गर्मियों में चेहरे पर बर्फ लगाने से आपका मेकअप लंबे समय तक टिका रहता है। इसके लिए बर्फ के क्यूब लें और अपने चेहरे पर सर्कुलेशन मोशन में मसाज करें। इसके साथ आप आंखों से आस पास भी मसाज करें। मसाज करने के बाद उसे कुछ देर तक वैसे ही सूखने दें।

सेटिंग स्प्रे

मेकअप करने से पहले चेहरे पर मेकअप सेटिंग स्प्रे लगा सकती हैं। इसे अपने चेहरे और गर्दन पर लगा लें। इससे पसीना गायब हो जाता है। इसे स्प्रे करने के बाद ही अपना मेकअप शुरु करें।


लाइट मेकअप

 मेकअप को लाइट और सॉफ्ट ही रखें, ताकि पसीने से आपका मेकअप खराब न हो। समर में आई मेकअप करते समय आईशैडो के लिए लाइट व न्यूट्रल शेड्स चुनें।


वाटरप्रूफ बेस

पसीने से मेकअप बचाने के लिए आप बेस में सबसे पहले वाटरप्रूफ प्राइमर का यूज करें। इससे मेकअप उतरेगा नहीं। साथ ही अगर आपको प्राइमर नहीं मिल रहा है तो आप बीबी या सीसी क्रीम का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।


लाईट लिपस्टिक

समर में हैवी लिप मेकअप से बचें।आप समर वेडिंग के लिए न्यूड लिप शेड्स चुन सकती है। मैट की बजाय क्रीमी लिपस्टिक लगाने की कोशिश करें। गर्मियों के लिए Coral Peach लिपशेड भी बेस्ट ऑप्शन है।

वाटरप्रूफ मेकअप

हमेशा वाटरप्रूफ मेकअप का इस्तेमाल करें। इसमें आप वाटरप्रूफ ऑई मेकअप, वाटरप्रूफ लिप बाम और वाटरप्रूफ फाउंडेशन इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसा करने से पसीना आने पर भी मेकअप खराब नहीं होगा।

 

Content Writer

vasudha