Makeup Tips: दाग-धब्बे छिपाने के लिए जरूर लगाएं यह एक चीज

punjabkesari.in Monday, Sep 16, 2019 - 03:43 PM (IST)

खूबसूरती की कोई परिभाषा नहीं होती है। सुंदर लगने के लिए लड़कियां मेकअप का भी इस्तेमाल करती है। मगर वो आधी जानकारी के साथ अपने चेहरे पर मेकअप अप्लाई करती है जिनसे उनकी स्किन भी ख़राब हो जाती है और मेकअप भी अच्छा नहीं होता है। किसी भी मेकअप का बेस लगाने से पहले प्राइमर लगाना बहुत अनिवार्य है। मगर लड़कियां अक्सर इस स्टेप को भूल जाती है। जिसकी वजह से मेकअप से वो ग्लो नहीं आता जो चेहरे पर आना चाहिए। चलिए आपको बताते है कि प्राइमर का सही इस्तेमाल कैसे करना चाहिए। 

PunjabKesari

स्किन टाइप के हिसाब से प्राइमर 


-अगर आपकी स्किन ऑयली है तो आप जेल प्राइमर का इस्तेमाल करें। 
-अगर आपकी स्किन ड्राई है तो आप क्रीमी प्राइमर का इस्तेमाल करें। 
-अगर आपकी स्किन नार्मल है तो भी जेल प्राइमर का ही इस्तेमाल करें। इससे मेकअप फ्लॉलेस होता है। 

PunjabKesari

प्राइमर लगाने का तरीका 

-सबसे पहले अपने चेहरे को साफ कर लें। 
-फिर अच्छे से फेस लो सुखाए। 
-आप अपना फेवरेट मॉइस्चराइजर लगाने के बाद ही प्राइमर अप्लाई करें। 
-प्राइमर को अच्छे से आंखो के नीचे फिर गालों पर और आइब्रो के नीचे लगाए। 
-प्राइमर को लगाने का फंडा यह है कि उसे अच्छे से टैप कर के लगाए। 
-अब थोड़ी देर के लिए स्किन को यूं ही छोड़ दें। 
-नो-मेकअप लुक के लिए आप फाउंडेशन न ही लगाए, प्राइमर के साथ भी काम चल जाएगा। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

shipra rana

Recommended News

Related News

static