आंखों पर मेकअप प्रॉडक्ट्स लगाकर सोने से होते हैं ये नुकसान

punjabkesari.in Saturday, Jun 16, 2018 - 09:56 AM (IST)

आंखों को खूबसूरत दिखाने के लिए लड़कियां कई तरह के ब्यूटी प्रॉडक्ट्स यूज करती है लेकिन इनमें केमिकल्स मिलें होने के कारण इसे हर वक्त आंखों पर लगा रहने देने से कई नुकसान हो सकते हैं। अगर आप इन समस्याओं के बचे रहना चाहती है तो रात को सोने से पहले इसे जरूर उतार सोएं। इसे उतार कर सोने से सुबह आपको आंखे फ्रैश फील होगी और किसी तरह का नुकसान भी नहीं होगा। आइए जानिए आंखों पर मेकअप लगा कर सोने से क्या-क्या नुकसान हो सकते हैं?

1. जलन और लालगी


आई प्रॉडक्ट्स में केमिकल्स होने के कारण यह आंखों रूखा बना देते हैं, जिससे आंखों में जलन होने लगती है और आंखों में लालगी आ जाती है। इसके अलावा आंखो में खारिश भी रहने लगती है।

2. पलकों के Follicles बंद होना
रात को मस्कारा और लाइनर लगा रहने देने से पलकों के हेयर फॉलिकल्स (Hair Follicles) और आईलीड का ऑयल ग्लैंड बंद हो जाता है। जिससे आपको कंफर्टेबल नही महसूस होता और आंखों को नुकसान पहुंचता है।

3. पलके झड़ना
आंखों को खूबसूरत दिखाने में पलकों का खास रोल है लेकिन इस पर 24 घंटे मस्कारा लगा रहने से यह रूखी और बेजान हो जाती है, जिससे यह टूटकर झड़ने लगती है।

4. डार्क सर्कल्स


आई मेकअप करने से आंखे केवल कुछ देर के लिए ही खूबसूरत दिख सकती है लेकिन इसका जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल डार्क सर्कल्स की वजह भी बन सकता है। इसलिए रात को सोने से पहले इसे जरूर उतार कर सोएं। 

5. नजर पर बुरा प्रभाव
आई मेकअप प्रॉडक्ट्स में केमिकल्स होने के कारण इसे सोने से पहले न उतारने से आंखों की रोशनी पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है। 

Punjab Kesari