5 अप्रैल को दीया जलाते वक्त हाथ क्यों होने चाहिए Sanitizer Free?

punjabkesari.in Sunday, Apr 05, 2020 - 11:10 AM (IST)

प्रधानमंत्री मोदी जी के कहने पर जिस तरह लोगों ने कुछ दिन पहले ताली और थाली बजाकर खुद का व अन्य लोग जिनमें पुलिस प्रशासन और डॉक्टर्स सभी शामिल थे, उनका हौंसला बढ़ाया, वहीं अब 5 अप्रैल की रात 9 बजे भारत का हर घर दियों से जगमगा उठेगा।

मोदी जी हमें हर मन की बात में कोई न कोई अलग टास्क देकर जाते हैं, जिसका मक्सद बस उदास मन में उम्मीद की एक नई किरण पैदा करनी है। अब जैसे कि कोरोना वायरस से बचने के लिए लोग हर तरह का प्रयास कर रहे हैं, उन्हीं प्रयासों में से मुख्य प्रयास है अपने हाथ सैनेटाइज करना।

ज्यादातर सैनेटाइजर में अल्कोहल तत्व मौजूद होता है, जिसकी वजह से इसे हाथ पर लगाकर आपको आग के पास नहीं जाना होता, वरना आपके हाथ जल सकते हैं।ऐसे में दिया जलाते वक्त खास ध्यान रखे कि घर के किसी भा सदस्य के हाथ को सैनेटाइजर म लगो हो।

सैनेटाइजर के अलावा किसी भी तरह का परफ्यूम लगाकर भी कभी आग के पास नहीं जाना चाहिए। परफ्यूम और Deodorants में भी अग्नि को अपनी तरफ खींचने वाले तत्व पाए जाते हैं।

Content Writer

Harpreet