गर्मियों में यूं करें मेकअप, धूप में भी चेहरा करेगा Glow

punjabkesari.in Thursday, Apr 30, 2020 - 11:23 AM (IST)

मेकअप ऐसा होना चाहिए, कि आपकी लुक एक दम नेचुरल दिखे। खासतौर पर सिंपल लुक पसंद करने वाली लड़कियों को लाइट मेकअप पसंद होता है। आइए आज जानते हैं गर्मियों में लाइट मेकअप के साथ आप खुद को किस तरह बेहतर दिखा सकते हैं।

मेकअप बेस

मेकअप करने से पहले चेहरे को बेस देना बहुत जरुरी होता है। आपका बेस जितना परफेक्ट होगा, आपका मेकअप उतना ही अच्छा और नेचुरल दिखाई देगा।

कैसे करें तैयार?

-मेकअप बेस तैयार करने के लिए आपको चाहिए होंगी 3 चीजें, पहली ऐलोवेरा जेल, दूसरी फाउंडेशन और तीसरा सन्सक्रीन लोशन। -तीनों चीजों की 2-2 ड्राप्स अपने हाथ पर डालें।

-इन्हें अच्छी तरह मिक्स करें, और चेहरे पर अप्लाई करें।

-चेहरे के साथ-साथ आप इसे गर्दन पर भी अप्लाई करें, ताकि आपके चेहरे का रंग गर्दन से अलग दिखाई न दे।

-अगर आपको डार्क सर्कल की प्रॉबल्म है तो अलग से थोड़ी फाउंडेशन आंखों के नीचे लगाएं।

-फाउंडेशन लगाने के बाद उसे हल्के हाथों से ब्लेंड जरुर करें।

-अगर आप चाहें तो इसके बाद मेकअप अप्लाई कर सकते हैं।

-मगर यदि आपको चेहरे पर नेचुरल लुक चाहिए, तो इतना ही आपके लिए काफी है।

नेचुलर मेकअप बेस का फायदा

जैसा कि आप जानते हैं, इस मेकअप बेस में ऐलोवेरा जेल और सन्सक्रीन लोशन ऐड है, तो ऐसे में इस बेस को लगाकर यदि आप धूप में जाएंगे तो आपका चेहरा सूरज की खतरनाक किरणों से बचा रहेगा। जिससे आपकी स्किन काली नहीं पड़ेगी, साथ ही फाउंडेशन में मौजूद कैमिक्लस भी त्वचा को नुकसान नहीं पहुंचा पाएंगे।

Content Writer

Bhawna sharma