संतरे से बनाएं फेस मिस्ट, चेहरा दिखेगा फ्रेश और फाइन लाइन्स भी होंगी दूर

punjabkesari.in Thursday, Feb 03, 2022 - 11:38 AM (IST)

चेहरे की खूबसूरती बरकरार रखने के लिए लड़कियां अलग-अलग चीजों का इस्तेमाल करती हैं। इनमें से ही एक है फेस मिस्ट। यह एक तरह का स्प्रे होता है। यह स्किन को गहराई से पोषित व मॉइस्चराइज करता है। इससे चेहरे पर जमा ऑयल साफ होकर फ्रेश लुक मिलता है। इसे मेकअप और मॉइस्चराइजर लगाने के बाद इस्तेमाल किया जाता है। वैसे तो आपको बाजार से अलग-अलग तरह के फेस मिस्ट आसानी से मिल जाएंगे। मगर आज हम आपको घर पर नेचुरल चीजों से 2 तरह के फेस मिस्ट बनाने का तरीका व इसके फायदे बताते हैं।

PunjabKesari

. संतरे के छिलके से बनाएं फेस मिस्ट

इसके लिए कुछ फ्रेश संतरे के छिलकों को पानी में उबालें। पानी का रंग बदलने व आधा होने तक उबालें। इसके बाद इसे छानकर अलग रख दें। अब इसमें 1 बड़ा चम्मच ग्लिसरीन,  2-3 बूंद एसेंशियल ऑयल, 5-6 बूंद ऑरेंज एसेंशियल ऑयल मिलाएं। तैयार मिश्रण को अच्छे से मिक्स करके स्प्रे बोतल में भर लें।  लीजिए आपका संतरे के छिलकों से मिस्ट बनकर तैयार है। इसे फ्रिज में स्टोर करें और दिन में 2-3 बार इस्तेमाल करें।

. एलो जूस से बनाएं फेस मिस्ट

इसके लिए एक बाउल में 3 बड़े चम्मच एलोजूस, 3 बड़े चम्मच पानी, 1 चम्मच बादाम का तेल, 5 बूंदें संतरे का तेल और 3 बूंद लैवेंडर एसेंशियल ऑयल की डालें। सभी सामग्री को अच्छे से मिलाकर स्प्रे बोतल में भर लें। कुछ देर के लिए फ्रिज में रखकर इसे इस्तेमाल करें।

PunjabKesari

फेस मिस्ट लगाने के फायदे

. इससे चेहरा ऑयल फ्री रहेगा।
. चेहरे पर ग्लोइंग नजर आएगा।
. थकान दूर होकर चेहरा फ्रेश व खिला-खिला नजर आएगा।
. यह एंटी-एजिंग की तरह काम करके चेहरे की झुर्रियां कम करने में मदद करेगा।
. चेहरे पर पड़ी फाइन लाइन्स कम होने में मदद मिलेगी।
. पिंपल्स, दाग-धब्बे, झाइयां दूर होकर चेहरा साफ, निखरा व जवां नजर आता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

neetu

Recommended News

Related News

static