पुरानी सिल्क साड़ी से बनाएं मॉडर्न और ट्रेंडी आउटफिट्स , आपकी क्रिएटिविटी की हर कोई करेगा तारीफ

punjabkesari.in Thursday, Feb 16, 2023 - 02:51 PM (IST)

भारतीय महिलाओं की वार्डरोब में आपको साड़ी जरूर मिल जाएगी। आपकी दादी-नानी, मां- सासू मां के पास तो बनारसी, सिल्क, चंदेरी-कांजीवरम जैसी ट्रडीशनल साड़ी की अच्छी खासी कलेक्शन भी होगी क्योंकि पहले फैमिली फंक्शन व शादी जैसे ट्रडीशनल समारोह में महिलाएं ज्यादातर साड़ी का ही चयन करती थी अब तो बदलते जमाने के साथ साड़ी में भी काफी बदलाव आ गए हैं। जैसे शिफॉन, बनारसी, सिल्क के अलावा अन्य फैब्रिक में लेटेस्ट डिजाइन और डिफरैंट स्टाइल के साथ इसे कैरी किया जा रहा है और पुरानी ट्रडीशनल साड़ियों की जगह संदूक, अलमारी में सिमट कर रह गई है वही बनारसी, सिल्क, कांजीवरम साड़ी को एक दो-चार बार पहनकर महिलाएं जब बोर हो जाती है तो इसे किसी अलमारी-सिंदूक में संभाल देती हैं लेकिन इन्हें ऐसे ही रखने की बजाए रियूज किया जा सकता है और नई ड्रेस बनाई जा सकती हैं। आप अपनी पुरानी साड़ी से खूबसूरत ड्रैसेज के अलावा घर की भी कुछ खूबसूरत चीजें बना सकते हैं जैसे कुशन कवर, पौटली बैग्स, सूट के साथ हैवी बनारसी दुपट्टा आदि। चलिए आज आपको बताते हैं कि अपनी पुरानी बनारसी-सिल्क साड़ी को आप कैसे इस्तेमाल कर सकती हैं।


बनारसी लहंगा

अगर आप साड़ी पहनकर बोर हो गई हैं तो साड़ी का लहंगा बनवा लें। बनारसी स्टाइल ट्रडीशनल लहंगे काफी पसंद भी किए जा रहे हैं। बस घर पर पड़ी साड़ी के साथ मैचिंग ब्लाउज ले या फिर ब्लाउज भी बनारसी सिल्क स्टिज करवा लें। अगर साड़ी कांजीवरम है तो इसका बना लहंगा भी ग्रेसफुल लगेगा।

बनारसी पैंट सूट या स्कर्ट

बहुत सी बॉलीवुड दीवाज बनारसी पैंट सूट ट्राई कर चुकी हैं। आप बनारसी साड़ी का पैंट सूट भी स्टिच करवा सकती हैं और सिपंल फ्लेयर्ड या सिगरेट पैंट भी। पैंट की जगह पर आप बनारसी फैब्रिक में स्कर्ट भी बनवा सकती जिसे आप प्लेन व्हाइट शर्ट के साथ पहनकर खुद को सबसे यूनिक दिखा सकती हैं।

ट्रडीशनल सूट

साड़ी काफी लंबी होती है जिसमें आपका एक शानदार ट्रडीशनल सूट तैयार हो सकता है। अगर साड़ी-लहंगा पहनकर बोर हो गई है तो बनारसी सूट सिलवा लें।अनारकली स्टाइल कमीज के साथ चूड़ीदार या प्लाजो पैंट ट्राई करें। इसके अलावा आप साड़ी की वनपीस गाउन स्टाइल ड्रैस, शरारा सूट भी तैयार करवा सकती हैं।

हैवी दुपट्टा या लॉन्ग जैकेट

बनारसी साड़ी को दुपट्टे की तरह कैरी करें। साड़ी को दुपट्टे के साइज में काटें और कॉर्नर पर हैवी लटकन लगाकर इसे और भी ग्रैसफुल बना लें। सिंपल सूट के साथ बनारसी दुपट्टा आपको एकदम हटके लुक देखा। वहीं इससे लॉन्ग जैकेट भी बनवाई जा सकती हैं जिसे आप ट्रडीशनल व वेस्टर्न दोनों ही ड्रैसेज के ऊपर कैरी कर खुद को इंडो वेस्टर्न परफेक्ट लुक दे सकती हैं। जैसे जींस व क्रॉप टॉप के साथ लॉन्ग बनारसी जैकेट का कॉम्बिनेशन बहुत अट्रैक्टिव लगेगा। कॉलेज गोइंग लड़कियों को ऐसी ड्रैसेज बहुत ज्यादा पसंद आती हैं।

साड़ी से बनाए बैग व अन्य चीजें

ड्रैस बनाने के बाद भी साड़ी के बचे कपड़े को बेकार समझ कर फैंके नहीं बल्कि उससे आप ड्रैस के साथ मैचिंग पौटली बैग तैयार कर सकती हैं। इसके अलावा इनसे आप स्लिंग-क्लच बैग, छोटी बच्ची के लिए फ्रॉक ड्रैस, कुशन कवर, टेबल कवर, हेयरबैंड, हेयर एक्सेसरीज आदि जैसी चीजें तैयार कर सकती हैं।
 

Content Writer

vasudha