फैशन की दुनिया पर राज कर रहा है खादी, इस फेस्टिवल सीजन आप भी कर सकती हैं Try

punjabkesari.in Friday, Sep 22, 2023 - 01:39 PM (IST)

मेड इन इंडिया के बढ़ते क्रेज के चलते इन दिनों  खादी के कपड़े काफी पॉपुलर हो चुके हैं। सिर्फ पुरुष ही नहीं महिलाएं भी अब खादी को काफी तवज्जो दे रही हैं। यह एक ऐसा फैब्रिक है, जिसे किसी भी मौसम में पहना जा सकता है, ये स्किन फ्रेंडली होने के साथ- साथ अपने ट्रेडिशनल  से जुडऩे का भी मौका देते हैं। बदलते फैशन ट्रेंड्स को देखते हुए अब खादी में साड़ी-कुर्ते से आगे बढ़कर टॉप, प्लाजो, स्कर्ट्स, जैकेट्स, डेनिम्स के भी कई ऑप्शन उपलब्ध हैं। चलिए जानते हैं त्यौहारों के इस मौसम में किस तरीके से आप खादी को बना सकते हैं अपने फैशन का हिस्सा


खादी की साड़ी

अगर आप सॉफ्ट और लाइटवेट साड़ी की तलाश में हैं तो खादी की साड़ी से बेहतर ऑप्शन कोई हो ही नहीं सकता। इन बेहतरीन साड़ी को पहनकर आपकाे रिच लुक तो मिलेगी साथ ही आपको कंफर्ट के साथ भी कोई कॉम्प्रोमाइज नहीं करना पड़ेगा। खादी के ट्रेंड को बढ़ावा देने में  कई हस्तियां भी शामिल हैं। ऐसे में घर में पूजा हो या फिर किसी फेस्टिवल में खूबसूरत दिखना हो तो खादी की साड़ी पर एक बार भरोसा जरूर करें।

खादी के ब्लाउज

अब साड़ी की बात हाे तो ब्लाउज़ का जिक्र ना हो ऐसा तो हो नहीं सकता। आप चाहें तो खादी की साड़ी के साथ मैंचिंग या फिर  किसी भी कलर का प्लेन खादी का ब्लाउज पहन सकती हैं। बढ़िया फ़ैब्रिक और स्टाइलिश लुक वाले यह खूबसूरत खादी ब्लाउज आपके बजट में आसानी से फिट हो जाएंगे। यह पहनने में जितने आरामदायक होते है उतना ही इनका रख-रखाव भी आसान है।

खादी की क्रॉप टॉप

खादी एक बहुत ही सादा कपड़ा है इसलिए इसे जरदोजी एम्ब्राइडरी या फिर ब्लॉक प्रिंट के साथ और खूबसूरत बनाया जा सकता है। इन दिनाें खादी की क्रॉप टॉप भी बेहद पसंद की जा रही है, इसे आप प्रिंट वाली स्र्कट्स या जींस के साथ कैरी कर सकती हैं। इसे पहनकर आपको बढ़िया ट्रेंडी लुक मिल जाएगा।
 


खादी की पेंट और पजामा

ढीले कपड़े पहनना आजकल का स्टाईल बन गया है, तभी तो इन दिनों लड़कियां  खादी की पेंट और पजामे को बेहद पसंद कर रही हैं।  मार्केट में इसके इतने डिज़ाइन हैं कि आप उन्हें देखने के बाद खुद को इसे खरीदने से रोक ही नहीं पाएंगी। इसके अलावा खादी डेनिम का भी खूब  ट्रेंड देखने को मिल रहा है। इसके साथ खादी स्टोल रैप कर आप अपने लुक को डिफरेंट बना सकती हैं।

खादी के स्कार्फ या दुपट्टे

आजकल सूट या कुर्तों के साथ दुपट्टा पहनना भी फैशन का हिस्सा है। खादी के प्रिंटेड स्कार्फ या दुपट्टे किसी भी साधारण ड्रेस में जान डालने का काम कर सकते हैं। इन्हें आप किसी किसी भी कलर के कुर्ते के साथ पेयर करें, यह हर किसी के साथ कमाल ही लगते हैं।  या फिर जींस और टॉप के साथ कोई खूबसूरत सा स्कार्फ लीजिए जो आपको धूप से तो बचाएगा ही साथ ही स्मार्ट लुक भी देगा।


खादी के स्टाइलिश कुर्ते

बोरिंग लाइट कलर में मिलने वाले खादी के कपड़ों में अब  कैजुअल अटायर से लेकर ट्रेडिशनल आउटफिट तक में खूब वैरायटी vaदेखने को मिलती है। अब लड़कियां खादी के कुर्तो को साधारण तरीके से नहीं बल्कि स्टाइलिश तरीके से पहनती हैं। अगर आपके वॉर्डरोब में भी  डिज़ाइनर खादी कुर्ता है तो कभी भी बाहर जाने से पहले टेंशन लेने की जरुरत नहीं पड़ेगी। ज्यादातर लड़कियां खादी  के कुर्ते को कोलापुरी चप्पल या फ्लैट सैंडल के साथ पहनना पसंद करती हैं।


खादी श्रग

पूरे लुक को निखारने में श्रग भी आपकी मदद कर सकता है, यह कुछ अधूरी लगने वाली पोशाकों को पूरा करने में काफी काम आता है। अपने लुक को ट्रेंडी ट्विस्ट देने के लिए सिंपल टॉप के साथ खादी श्रग पहनें।  बाजार में तरह-तरह के पैटर्न और स्टाइल में खादी के श्रग उपलब्ध हैं। 

Content Writer

vasudha