स्नैक्स में बनाएं टेस्टी एंड क्रिस्पी Cream Cheese Bruschetta

punjabkesari.in Tuesday, Nov 28, 2017 - 03:07 PM (IST)

आज हम आपको घर पर टेस्टी और क्रिस्पी क्रीमी चीज़ ब्रुस्केटा बनाने की रेस्पी बताएंगे। इसे आप शाम की चाय के साथ भी खा सकते है। आइए जानते है इसे बनाने की रेस्पी।
 

सामग्री:
टमाटर- 1 (लंबे कटे हुए)
मारीनारा सॉस- ¼ कप
ऑलिव आयिल- 1 टेबलस्पून
नमक- ¼ टीस्पून
पिसी काली मिर्च- ¼ टीस्पून
ओरेगैनो- 1 टेबलस्पून
तुलसी- 2 टेबलस्पून (कटी हुई)
मोजेरेला चीज- ¼ कप
फ्रेंच ब्रेड- 1
 

विधि:
1.
एक बाउल में 1 कटा हुआ टमाटर, ¼ कप मारीनारा सॉस, 1 टेबलस्पून ऑलिव आयिल, ¼ टीस्पून नमक, ¼ टीस्पून काली मिर्च, 1 टेबलस्पून ओरेगैनो, 2 टेबलस्पून तुलसी और ¼ कप मोजेरेला चीज को डालकर मिक्स करें।

2. ओवन को 400°F पर प्रहीट करके गर्म करें। इसके बाद फ्रेंच ब्रेड को मोटे टुकड़ोें में काट लें।

3. ब्रेड स्लाइस के उपर टमाटर का मिश्रण रखने के बाद बेकिंग ट्रे पर रखें। इसके बाद इसे 5-7 मिनट के लिए बेक करें।

4. आपके क्रीमी चीज़ ब्रुस्केटा बन कर तैयार है।अब आप इसे गर्मा-गर्म चाय के साथ सर्व करें।

फैशन हाे या ब्यूटी टिप, महिलाअाें से जुड़ी हर जानकारी के लिए डाउलनाेड करें NARI APP

Punjab Kesari