पुरानी चीजों को रीयूज करके बनाएं Fountains

punjabkesari.in Monday, Jun 18, 2018 - 05:18 PM (IST)

आजकल लोग की घर को ओर भी ज्यादा खूबसूरत दिखाने के लिए फाउंटेन का इस्तेमाल कर रहे हैं। वास्तु के अनुसार वॉटर फॉल लगाना शुभ माना जाता है। बाजार से महंगे फाउंटेन लाने की जगह पर आप घर में पड़ी चीजों से ही स्टाइलिश फाउंटेन बना सकते हैं। अगर आप भी अपने घर पर फाउंटेन लगाना चाहते हैं तो यहां से आइडिया ले सकते हैं।

घर में पड़े पुराने टप से भी सुंदर फाउंटेन बनाया जा सकता है। इस तरह के फाउंटेन को बनाने में ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूर भी नहीं पड़ेगी। 

पुराने टप में छोटा सा टैब लगाकर फाउंटेन बना सकते हैं। ये वॉटर फॉल देखने में यूनिक लगेगा।


कप प्लेट वाला फाउंटेन भी बना सकते हैं। घर में पड़े बेकार कप प्लेट को इस काम में इस्तेमाल किया जा सकता है।

 
खाली पड़ी बोतलों से भी आसानी से घर पर ही फाउंटेन बना सकते हैं। 


Punjab Kesari