फटे दूध के पानी को फेंके नहीं बनाएं फेस सीरम, चेहरे पर आएगा दोगुना निखार

punjabkesari.in Thursday, Jun 24, 2021 - 10:37 AM (IST)

गर्मियों में तेज गर्मी के कारण अक्सर दूध फटने की परेशानी होती है। ऐसे में महिलाएं उस दूध से पनीर बनाकर इस्तेमाल कर लेती है। साथ ही इसके बचे पानी को बेकार समझकर फेंक देती है। मगर यह पानी लैक्टिक एसिड और पोषक तत्वों से भरपूर मात्रा में होते हैं। ऐसे में आप इससे सीरम बनाकर अपनी  स्किन केयर रूटीन में शामिल कर सकती है। यह त्वचा को गहराई से साफ करके उसे साफ, मुलायम, जवां व ग्लोइंग बनाने में मदद करता है। साथ ही स्किन की ड्राइनेस दूर होकर लंबे समय तक नमी बरकरार रहने में मदद मिलती है। चलिए जानते हैं फटे हुए दूध से सीरम बनाने व लगाने का तरीका और इससे मिलने वाले फायदों के बारे में...

सामग्री

कच्चा दूध- 1 कप
नींबू- 1/2
ग्लिसरीन- 1 बड़ा चम्मच
हल्दी- चुटकीभर

1. सीरम बनाने का तरीका

. पैन में दूध गर्म करें।
. फिर इसमें नींबू का रस मिलाकर अच्छे से फेंट लें।
. दूध फटने पर इसे छान कर स्प्रे बॉटल में भरें।
. इसमें हल्दी और ग्लिसरीन मिलाकर फ्रीज में रखकर स्टोर करें।

2. सीरम बनाने का तरीका

. अगर आपके पास पहले से फटा दूध है तो इसे स्प्रो बोतल में डालें। 
. फिर इसमें हल्दी और ग्लिसरीन मिलाकर फ्रीज में स्टोर करें।

ऐसे करें इस्तेमाल

. सोने से पहले चेहरे को फेसवॉश से धोकर साफ करें।
. फिर कॉटन पर सीरम की कुछ बूंदें डालकर चेहरे लगाएं।
. अब उंगलियों से 2-5 मिनट तक चेहरे की मसाज करें।
. फिर सो जाएं।
. अगली सुबह चेहरा धोएं।

होममेड सीरम लगाने के फायदे

. यह डेड स्किन सेल्स रिपेयर करने में मदद करता है।

. त्वचा की ड्राईनेस दूर होकर लंबे समय तक नमी बरकरार रखने में मदद मिलेगी। 

. त्वचा की रंगत में निखार आएगा। 

. चेहरे पर पड़े दाग-धब्बे, झुर्रियां, झाइयां, काले घेरे साफ होने में मदद मिलती है। 

Content Writer

neetu