वादा कर ले साजना! पार्टनर से रिश्ता बनाना है मजबूत तो करें ये 3 Promise

punjabkesari.in Tuesday, Aug 29, 2023 - 02:52 PM (IST)

प्यार में पड़ना तो बहुत आसान है, पर उस रिश्ते को मजबूत करना और उसे निभाना बहुत मुश्किल है। आपको अपने पार्टनर में प्यार की नींव को मजबूत करने के लिए उनसे कुछ वादे करने चाहिए और उन वादों को निभाना भी चाहिए। अपने पार्टनर को विश्वास दिलाएं कि आप हमेशा उनके साथ रहेंगे। रोमांटिक वादों के लिए परेशानी हमेशा रहती है। कुछ लोग शब्दों को पसंद करते हैं जबकि दूसरे ये देखते हैं कि रिश्तों में क्या किया गया। इसके लिए जरूरी है कि शब्दों को सही तरीके से चुनें तो उन्हें करके भी दिखाएं। जानें क्या वादे आप कर सकते हैं जो हैं रिश्ते के लिए बहुत जरूरी...

एक- दूसरे का साथ देने का वादा

पार्टनर को हर हाल में एक- दूसरे का साथ देने का वादा करना चाहिए। हमें एक- दूसरे को आश्वत करना चाहिए कि परिस्थितियां कैसी भी हों, हम एक - दूसरे का साथ जरूर देंगे। ऐसे में अगर आपके पार्टनर से कोई गलती हो रही है तो आपको अपना वादा निभाकर उनका पूरा साथ देना चाहिए। ध्यान से सुनें और उन्हें दिलासा दें।

वफादारी का वादा

कई बार  लोग अपने रिश्ते की ईमानदारी और वफादारी नहीं दिखा पाते हैं। रिश्ते को बनाए रखने के लिए ये जरूरी है, नहीं तो रिश्ते में दूरियां आने लगती हैं। इसलिए रिश्ते की शुरुआत में आपको अपने पार्टनर से ईमानदार रहने का वादा करना चाहिए। यह वादा न केवल करें बल्कि अपना वादा पूर करें।

साथ में खुशियां मनाने का करें वादा

किसी भी खुशी को मनाने के लिए पार्टनर का साथ देना का वादा करें। इस वादे को पूरा करने का भी प्रयास किया जाना चाहिए। अपने पार्टनर को अपना दोस्त बनाने और उनके साथ खुशी के पल बिताने से आपका एक- दूसरे के लिए भरोसा और प्यार मजबूत होगा। इसके अलावा अपने पार्टनर से वादा करें कि आप किसी भी हाल में अपना धैर्य नहीं खोएंगे। इससे आपकी आपसी समझ बढ़ेगी।

Content Editor

Charanjeet Kaur