पहली हवाई यात्रा को बनाएं इस तरह खुशहाल

punjabkesari.in Saturday, Dec 10, 2016 - 11:57 AM (IST)

ट्रैवलिंग: पहली हवाई यात्रा को लेकर कुछ लोग काफी घबरा जाते हैं। कई लोग परेशान हो जाते हैं कि वो अपनी यात्रा की तैयारी किस तरह करें। अगर आप भी पहली बार हवाई यात्रा करने जा रहे हैं तो आज हम आपकी ये जानने मेें मदद करेंगे कि हवाई यात्रा की पहली तैयारी आप किस तरह करें ताकि बाद में आपको किसी तरह की भी कोई परेशानी न झेलनी पड़े। 

1. एयरपोर्ट पर फ्लाइट के टाइम से 2 घंटे पहले पहुंचे ताकि वहां जाकर यात्रा से संबंधित सारे काम पूरे कर लें। जैसे- टिकट, पासपोर्ट आदि।  

2. अगर आपके साथ बच्चा जा रहा है तो उसका बर्थ सर्टिफिकेट साथ में रखें और साथ-साथ अपने सारे जरूरी दस्तावेज भी रखें।

3. यात्रा के दौरान आप नुकीली चीजें जैसे- चाकू, हथियार, लाइटर, माचिस या फिर ब्लेड बिल्कुल न रखें।

4. एयरपोर्ट में चैकिंग के दौरान आपके बोर्डिंग पास पर स्टैंप लगाएं जाएगें और सीट नंबर की जानकारी देगें। आप चाहे विंडो सीट की मांग भी कर सकते हैं।

5. बैगेज रूल्स के हिसाब से बैग पैक करें। ताकि चैकिंग दौरान कोई परेशानी न हो।


 

Punjab Kesari