'तालिबानियों को राखी बांधकर बनाऊंगी भाई, फिर मार-मार कर...' चर्चा में माहिका शर्मा का ट्वीट

punjabkesari.in Friday, Aug 20, 2021 - 03:45 PM (IST)

अफगानिस्तान के बिगड़ते हालातों से बचने के लिए वहां के लोग देश छोड़कर भाग रहे हैं। तालिबान का शासन आते ही वहां की महिलाओं पर बंदिशें लगा दी गई हैं। अफगानिस्तान के इन हालात पर आम लोगों के साथ-साथ सेलेब्स भी चिंता जाहर कर रहे हैं। इस बीच अक्सर अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाली माहिका शर्मा एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है। माहिका अफगानिस्तान की औरतों पर हो रहे तालिबान के अत्याचारों से बेहद दुखी है। उनका कहना है कि वह तालिबान के लड़ाकों को राखी बांधेंगी और फिर उन्हें औरतों का सम्मान करना सिखाएंगी। 

माहिका ने एक ट्वीट करते हुए लिखा, 'मैं अफगान महिलाओं को बचाने आ रही हूं। मैं सभी तालिबानों को अपना भाई बनाऊंगी और रक्षाबंधन पर राखी बांधूंगी। फिर एक बहन के रूप में मार मार कर उन्हें महिलाओं का सम्मान करना सिखाऊंगी। उनकी मां, बेटियां, बहन नहीं है इसलिए वे सभी अपराध करते हैं। मोदी जी मेरा विचार कैसा है?'

 

 

इसके अलावा माहिका कहती हैं, 'तालिबान को कभी अपनी मां और बहनों से प्यार नहीं मिला इसलिए वे क्रिमिनल बन गए हैं। वे लोग सजा या लड़ाई से नहीं सुधरेंगे। उन्हें प्यार की जरूरत है। मैं उन्हें राखी बांधकर उनकी बहन बन जाऊंगी। मुझे लगता है कि मैं तालिबानियों से अफगान के लोगों को बचा सकती हूं। मैं किसी ऐसी आदमी की मदद चाहती हूं जो मेरी राखी तालिबान तक पहुंचा दे। मैंने कोरियर से राखी भेजने की कोशिश की थी मगर उन्होंने ने उसे नहीं लिया।' 

बता दें माहिका शर्मा अक्सर अपने बयानों को लेकर विवादों से घिरी रहती हैं। अगर बात करें माहिका के काम की तो वह कई फिल्मों में दिखाई दे चुकीं हैं। इसके अलावा वह टीवी सीरियल 'रामायण' और 'एफआईआर' में भी नजर आ चुकी हैं। 

Content Writer

Bhawna sharma