''हमने राजवीर और खुशी को गोद नहीं लिया'' बच्चों को छोड़ने के आरोपों पर बोलीं माही

punjabkesari.in Tuesday, May 25, 2021 - 02:19 PM (IST)

टीवी इंडस्ट्री के क्यूट कपल्स में से एक जय भानुशाली और माही विज के घर 2019 में बेटी तारा ने जन्म लिया था। तारा के जन्म से पहले जय और माही ने दो बच्चों खुशी और राजवीर को गोद लिया था जो कि उनकी कामवाली के बच्चे थे। कपल अक्सर दोनों की तस्वीरें और वीडियोज शेयर करते रहते थे लेकिन तारा के जन्म के बाद से खुशी और राजवीर नजर नहीं आए। वहीं कपल पर आरोप लगाए जा रहे हैं कि तारा के जन्म के बाद कपल ने गोद लिए बच्चों को छोड़ दिया है।

राजवीर-खुशी को नहीं लिया कपल ने गोद

वहीं अब इस पूरे मामले पर माही विज ने चुप्पी तोड़ी है। एक्ट्रेस ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कहा, 'हमने राजवीर और खुशी को गोद नहीं लिया है। उनके अपने पेरेंट्स हैं, उनके पिता अभी भी हमारे साथ काम कर रहे हैं। उनकी मां भी है। बात सिर्फ यह है कि वो दोनों बच्चे पैदा होने के बाद से ही हमारे साथ रहे हैं। वो मुझे मम्मा और जय को डैडी बुलाते हैं।'

माही आगे कहती है, 'हम सब साथ में एक हैप्पी फैमिली की तरह रह रहे थे। ऐसा कुछ नहीं है कि हमने उन बच्चों को कानूनी रुप से गोद लिया हो। मैं नहीं जानती कि यह बात कहां से आई। उनके दादा जी का कहना था कि कोरोना महामारी में दोनों बच्चों का उनके होमटाउन में रहना ही सेफ है।' 

ओपन लेटर लिखकर दिया था जवाब

आपको बता दें इससे पहले भी माही और जय ने एक ओपन लेटर लिखकर खुद पर लगे आरोपों का जवाब दिया था। कपल ने लिखा था, 'आप में से बहुत से लोग सवाल पूछ रहे हैं, कुछ भी बोल रहे हैं और बहुत कुछ लिख रहे हैं जो कि बिल्कुल गलत है। तारा ने हमारी जिंदगी में एक आर्शीवाद के रुप में प्रवेश किया है लेकिन खुशी और राजवीर के लिए हमारी भावनाएं को यह नहीं बदलता है। खुशी जब हमारी जिंदगी में आई तो हम पेरेंट्स बन गए थे लेकिन हम यह भी जानते हैं कि उनके लिए सभी फैसले लेने का अधिकार हम से पहले उनके असली माता-पिता का है।' 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Mahhi ❤️tara❤️khushi❤️rajveer (@mahhivij)

 

उन्होंने आगे लिखा था, 'खुशी और राजवीर के असली पेरेंट्स चाहते थे कि दोनों मुंबई में कुछ समय बिताने के बाद अपने होमटाउन लौट जाएं और अपने परिवार के साथ रहें। खुशी और राजवीर के असली पेरेंट्स चाहते थे कि दोनों मुंबई में कुछ समय बिताने के बाद अपने होमटाउन लौट जाएं और अपने परिवार के साथ रहें।' 

Content Writer

Bhawna sharma