पिता गुजराती ब्राह्मण और मां शिया मुस्लिम, Mahesh Bhatt ने भी दोनों बेटियों के रखे मुस्लिम नाम

punjabkesari.in Thursday, Aug 01, 2024 - 04:50 PM (IST)

नारी डेस्क: बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर महेश भट्ट को कौन नही जानता। वह निजी जिंदगी को लेकर खुलकर बातें करने के लिए भी जाने जाते हैं। उनकी बेटियां पूजा और आलिया भट्ट भी इंडस्ट्री में पहचान रखती है। भट्ट सरनेम होने के बावजूद लोगों के दिमाग में अक्सर यह सवाल आता है कि उन्होंने अपनी दोनों बेटियों के नाम मुस्लिम क्यों रखे। जिसका जवाब अब महेश भट्ट ने दिया है।

मुस्लिम नाम देने पर मां परेशान हो गईं थीं

रेडिफ को दिए एक इंटरव्यू में महेश भट्ट ने बताया कि उनके पिता नानाभाई भट्ट एक गुजराती ब्राह्मण थे और मां शिरीन मोहम्मद अली एक मुस्लिम थीं। उन्होंने उस दौर को याद किया जब उनकी मां थोड़ी शर्मिंदा थीं, क्योंकि महेश भट्ट ने अपनी मुस्लिम जड़ों को फ्लॉन्ट करते हुए बेटियों के नाम रखे थे। महेश भट्ट ने कहा कि जब उन्होंने अपनी बेटियों आलिया और शाहीन भट्ट को मुस्लिम नाम दिए तो उनकी मां परेशान हो गईं थीं।

PunjabKesari

पुराने इंटरव्यू में महेश भट्ट ने कहा था, मेरे पास दुनिया की दो सबसे अच्छी चीजें मां-बाप हैं. मेरी मां एक शिया मुस्लिम थीं, जबकि मेरे पिता एक जनेऊधारी ब्राह्मण थे। हालांकि उन्होंने कभी भी धर्मनिरपेक्ष होने का दिखावा नहीं किया। सबसे दिलचस्प बात यह है कि माता-पिता दोनों ने अपनी अलग-अलग आस्थाएं अलग धर्मों में बरकरार रखीं। वो एक-दूसरे से बेहद प्यार करते थे, लेकिन दोनों में से कोई भी दूसरे धर्म और तरीके से काम नहीं करता था और न ही ऐसा करना पसंद करते थे।

PunjabKesari

पहली शादी की थी लोरेन ब्राइट से 

वह कहते हैं, ‘जब मुंबई में 1992 के दौरान दंगे हुए उस दौरान मेरी मां हमेशा एक बड़ा टीका लगातीं और साड़ी पहनती थीं। हालांकि उन्हें इस तरह की चीजें करना पसंद था लेकिन मैं देख सकता था कि वह कुछ छिपा रही थीं।दरअसल उन्हें लगा कि उनका अल्पसंख्यक दर्जा शायद हमारी निजी जिंदगी के लिए बाधा का कारण बन सकता है। ऐसे में जब मैंने अपनी मुस्लिम जड़ों का दिखावा किया तो वह थोड़ी शर्मिंदा हुईं। वह 1992 में सांप्रदायिक दंगों के दौरान मेरे बच्चों के बारे में चिंतित थीं। उस दौरान हमने बेटियों आलिया और शाहीन को मुस्लिम नाम दिए थे क्योंकि मेरी दूसरी पत्नी सोनी राजदान को ये नाम पसंद थे। 1992 में हर कोई चिंतित था कि क्या होने वाला था.’

PunjabKesari

महेश भट्ट ने दो शादियां की थी। पहली शादी 1970 में लोरेन ब्राइट से की थी। जिनका नाम बदलकर महेथ भट्ट ने किरण भट्ट कर दिया था। उनसे महेश भट्ट को दो बच्चे हुए - राहुल और पूजा भट्ट। साल 1986 में अभिनेत्री सोनी राजदान से दूसरी शादी की, जिसके साथ उनकी दो बेटियां हैं, शाहीन और आलिया भट्ट।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vandana

Related News

static