महाराष्ट्रीयन मंगलसूत्र की बढ़ी डिमांड, देखिए एकदम लेटेस्ट डिजाइन्स

punjabkesari.in Monday, May 17, 2021 - 01:06 PM (IST)

शादीशुदा औरतों के लिए मंगलसूत्र काफी अहमियत रखता है क्योंकि यह सुहाग की निशानी माना जाता है। मंगलसूत्र में काले मोती में पिरोया होता है और इसे अखंड सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है। हालांकि समय के साथ-साथ महिलाओं ने इसे फैशन स्टेटमेंट बना लिया है। तभी तो आजकल मार्केट में हैवी से लेकर लाइटवेट तक, मंगलसूत्र के कई डिजाइन्स देखने को मिलते हैं।

बात अगर महाराष्ट्रीयन मंगलसूत्र डिजाइन्स की करें तो महिलाओं में इसकी खूब डिमांड देखने को मिल रही है। सुदंर कारीगरी वाले ये डिजाइन्स देश के हिस्सों में काफी बिक रहे हैं। अब इन दिनों शादियों का सीजन भी चल रहा है। ऐसे में अगर आप मंगलसूत्र के डिजाइन्स को लेकर कन्फ्यूज हैं तो हम आपकी ये परेशानी खत्म कर देते हैं।

यहां हम आपको महाराष्ट्रीयन मंगलसूत्र के कुछ लेटेस्ट डिजाइन्स दिखाएंगे, जिन्हें आप अपनी पसंद के हिसाब से बनवा सकती हैं।

Content Writer

Anjali Rajput