स्टाइल के साथ कंफर्ट भी... Mah Jong Sofas के लेटेस्ट डिजाइन्स
punjabkesari.in Sunday, Aug 30, 2020 - 11:49 AM (IST)
समय के साथ-साथ डैकोरेशन का ट्रैंड भी बदलता रहता है। महिलाएं समय के साथ अपने इंटीरियर का स्टाइल भी बदलती रहती हैं। बात अगर सोफे डिजाइन्स की हो तो आजकल मार्कीट में कई लेटेस्ट व क्रिएटिव डिजाइन्स के सोफा सेट मिलते हैं जो ना सिर्फ स्टाइलिश बल्कि कंफर्टेबल भी होते हैं।
आजकल मह जोंग सोफा (Mah Jong Sofas) का ट्रेंड काफी देखने को मिल रहा है, जिसे आप बेड की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं। खास बात तो यह है कि मह जोंग सोफा सेट को जयपुरी स्टाइल से बनाया जाता है, जिससे घर को रॉयल लुक मिलती है।
यहां हम आपको मह जोंग सोफा (Mah Jong Sofas) सेट के कुछ डिजाइन्स दिखाएंगे, जिन्हें आप अपने घर और जगह के हिसाब से चुन सकते हैं।