लकड़ी के फर्नीचर को हमेशा चमकाए रखेंगा यह ट्रिक

punjabkesari.in Monday, Nov 26, 2018 - 12:19 PM (IST)

लकड़ी का फर्नीचर घर या ऑफिस की डेकोरेशन में खास रोल अदा करता है। मगर इनकी चमक लंबे समय तक बरकरार रखने के लिए इन्हें खास देखभाल की जरूरत होती है। केयर सही तरीके से न करने से कई बार फर्नीचर में दिमक या व्हाइट हिट मॉर्क्स पड़ जाते हैं जिस वजह से फर्नीचर पुराना और गंदा दिखाई देने लगता है। अगर आप भी वुडन पर लगे व्हाइट हिट मॉर्क्स को आसानी से हटाना चाहते है तो आज हम आपको आसान तरीका बताएंगे जो आपके वुडन फर्नीचर को फिर से नया बनाए देंगे।

क्यों फर्नीचर पर पड़ते है सफेद दाग?

जब आप कोस्टर के बिना टेबल पर कोई गर्म चीज जैसे चाय या डिश रखते हैं तो हिट के कारण लकड़ी की ऊपरी परत भी गर्म हो जाती है। वो लकड़ी की निचली परत में भी फंस जाती है जिस वजह से लकड़ी वाष्पीकरण में असमर्थ हो जाती है। फर्नीचर पर पक्का सफेद निशान पड़ जाता है, जो घिसने या साफ करने के बाद भी नहीं जाता।   

बिना नुकसान के फर्नीचर से कैसे हटाएं व्हाइट हिट मॉर्क्स?

अगर आप बिना किसी नुकसान के फर्नीचर से व्हाइट हिट मॉर्क्स हटाना चाहते है तो एक टॉवल और स्टीम आयरन लें। अब स्टीम आयरन में पानी भरें और इसे मध्यम आंच पर सेट करें। वुडन पर जिस जगह व्हाइट हिट मॉर्क्स पड़े है, वहां टॉवल रखकर उसके ऊपर 15 मिनट तक आयरन से दवाब डालें। 

Content Writer

Sunita Rajput