Fusion Dish: स्पाइसी मैगी- पास्ता

punjabkesari.in Sunday, Dec 10, 2023 - 11:55 AM (IST)

अगर आप घर पर सिर्फ मैगी खाकर बोर हो गई हैं तो कुछ अलग ट्राई करें। क्यों न मैगी और पास्ता को मिलाकर एक अलग सी प्यूजन डिश बनाई जाए। आइए हम आपको बताते हैं मैगी- पास्ता की रेसिपी....

मैगी- पास्ता के लिए सामग्री

पास्ता- 100 ग्राम 
मैगी- 1 पैकेट 
1 टमाटर की ग्रेवी
1 प्याज़ की ग्रेवी
मेयोनीज- 2 चम्मच 
टमाटर कैचअप- 2 चम्मच 
गरम मसाला- 1 चम्मच 
मैगी मसाला- 1 पैकेट 
पास्ता मसाला- 1 पैकेट
अदरक लहसुन की पेस्ट- 1/2 चम्मच 
हींग, हल्दी, लाल मिर्च- 1 चुटकी 
 पानी- 1/2 कप
आवश्यकता अनुसार सर्विंग के लिए चीज़

मैगी- पास्ता बनाने की विधि

1. पास्ता और मैगी को उबाल लें। टमाटर और प्याज को पीस कर ग्रेवी बनालें। शिमला मिर्च को बारीक काट लें।

2. एक बर्तन में तेल गर्म कर के प्याज और टमाटर की पेस्ट डालकर 1 मिनट के बाद सारे मसाले ओर सामग्री डाले, पानी डालकर पकने दें।

3. अब पास्ता और मैगी को एक साथ मिला लें। उसपर चीज डालकर गर्मा- गर्म परोसें।

Content Editor

Charanjeet Kaur