Traditional Fashion: लड़कियों को बेहद पसंद आई माधुरी की ये 10 ड्रैसेज
punjabkesari.in Friday, May 15, 2020 - 10:05 AM (IST)
गर्मियों के मौसम में फैशन का स्पैशल नियम है फैब्रिक्स और रंग पर ध्यान देना। फैब्रिक्स ऐसा हो जो शरीर को आराम दे और रंग ऐसा हो आंखों को सुकून दे। उसके बाद आता है स्टाइल जिसके टिप्स आप बॉलीवुड फैशनिस्ता से लेना पसंद करती हैं। बात अगर बॉलीवुड की 50 प्लस एक्ट्रेसेज के ड्रेसिंग सेंस की करें तो उनमें माधुरी दीभित का नाम भी सबसे पहले लिया जाता है। 80-90 के दशक की मशहूर अभिनेत्री माधुरी न केवल अपने समय में काफी चर्चा में रहती थी बल्कि इन दिनों भी अपने स्टाइल के कारण खूब सुर्खियां बटौर रही हैं।
हाल ही में उनकी कलंक फिल्म रिलीज हुई जिसके प्रमोशन में उन्होंने ट्रैंडी डिजाइन्स वाली ट्रैडीशनल ड्रैसेज कैरी किया जिनसे लोग खूब इम्प्रैस भी हुए, खासकर महिलाएं इनके ड्रेसिंस सेंस से इंस्पायर्ड रही हैं। अगर आप भी बढ़ती उम्र में खुद को स्टाइलिश दिखाना चाहती हैं तो माधुरी के आउटफिट कलैक्शन से आइडिया ले सकती हैं। चलिए आज हम आपको माधुरी के जन्मदिन के मौके पर उनकी कुछ लेटेस्ट ट्रैडीशनल ड्रैसेज दिखाते हैं जो समर वेडिंग सीजन के लिए परफेक्ट ऑप्शन है।
माधुरी की 10 बेस्ट ट्रैडीशनल लुक
ऑफ व्हाइट लाइट इम्ब्रॉयडर्ड अनारकली में माधुरी।
येलो कलर के शरारा सूट में स्टनिंग एक्ट्रेस।
रेड अनारकली ड्रैस में माधुरी का परफेक्ट लुक।
ग्रे कलर के शरारा सूट में माधुरी का डीसेंट लुक।
ब्लैक फ्लोरल थ्रेड इम्ब्रॉयडर्ड ड्रैस में माधुरी।
ऑफ व्हाइट अनारकली एंड पेरेंट दुपट्टे में माधुरी का स्टनिंग लुक।
ब्लैक शियर साड़ी में माधुरी।
समर वेडिंग के लिए परफेक्ट माधुरी का यैलो लहंगा।
डीसेंट लुक के लिए बेस्ट माधुरी का प्लाजो सूट।
पिंक चिकनकारी लहंगे में माधुरी।