15 हजार किलो सोने से बना है यह मंदिर, रात में आता है स्वर्ग का नजारा

punjabkesari.in Thursday, Sep 07, 2017 - 12:44 PM (IST)

लोगों ने मंदिर तो बहुत देखें होंगे लेकिन सोने से बने इस मंदिर का नजारा ही कुछ अलग है। यह मंदिर तमिलनाडु के वेल्लोर जिले में है और इसे सोने की नगरी भी कहा जाता है क्योंकि इसे बनाने में करीब 15 हजार किलो सोने का इस्तेमाल हुआ है। 

महालक्ष्मी माता का यह मंदिर लगभग 300 करोड़ में बना है। 100 एकड़ में फैले इस मंदिर के चारों तरफ हरियाली है और इसके बाहर एक सरोवर है जहां दुनिया की मुख्य नदियों का पानी आता है जिस वजह से इसे तीर्थम सरोवर भी कहा जाता है।

रात के समय यह मंदिर एक दम स्वर्ग जैसा लगता है और अपनी इसी भव्यता के कारण यह दुनिया भर में मशहूर है। इस मंदिर का निर्माण 2007 में हुआ था और तब से लेकर अब तक इस मंदिर की लोकप्रियता बढ़ती ही जा रही है। रोजाना लगभग लाखों श्रद्धालु यहां आकर दर्शन करते हैं। 

इस मंदिर की दीवारों से लेकर दरवाजों तक सभी सोने के बने हैं और मंदिर के द्वार पर खड़ी एक अप्सरा आने वाले लोगों का स्वागत करती है जो ऊपर से लेकर नीचे तक सोने के गहनों से सजी होती है। ऐसे में जब भी कभी तमिलनाडु जाएं तो इस मंदिर में जरूर जाएं।

Punjab Kesari