बेकार बीयर बोतलों से बना है यह मंदिर, देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान

punjabkesari.in Monday, Oct 16, 2017 - 12:13 PM (IST)

देश-विदेश के बहुत से मंदिर अपनी खूबसूरती और इतिहास के लिए मशहूर है लेकिन आज हम आपको बीयर बोतलों से बने मंदिर के बारे में बताने जा रहें है। बीयर बोतलों से बने इस मंदिर को वेस्ट मटीरियल का सही इस्तेमाल के लिए बनाया गया है। क्रेटिव तरीके से बने इस मंदिर को देखने के लिए कई टूरिस्ट आ रहें है। आइए जानते है इस मंदिर के बारे में।

थाइलैंड के सिस्केट प्रांत में बने इस मंदिर का निर्माण कुछ भिक्षुओं ने मिलकर किया है। 10 लाख बीयर बोतलों से बने इस मंदिर का नाम 'वाट प महा चेदि खेव' रखा गया है। इस मंदिर के बाथरूम से लेकर शमशान तक को हरी बोतलों से तैयार किया गया है।

हरे और भूरे रंग से बने इस मंदिर की तारीफ हर कोई कर रहा है। दरअसल, इस मंदिर के निर्माण का सपना हेनेकेन नाम की एक कंपनी ने 50 साल पहले देखा था लेकिन किसी कारण वो इसे बना नहीं पाए।

अब कुछ सालों बाद इस मंदिर को पूरा करने की जिम्मेदारी बौद्ध भिक्षुओं ने ले ली और इस मंदिर का निर्माण किया। आज इस मंदिर को देखने के लिए पर्यटक दूर-दूर से आ रहें है। फालतू बीयर का ऐसा इस्तेमाल कोई सोच भी नहीं सकता।

Punjab Kesari