लंग कैंसर जैसी बीमारी को इस व्यक्ति ने दी नैचुरल तरीके से मात

punjabkesari.in Sunday, Feb 18, 2018 - 12:44 PM (IST)

Lung cancer : लंग कैंसर एक खतरनाक बीमारी है। जो दिन- प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। अधिकतर लोग का मानना है कि इस बीमारी का इलाज संभव नहीं है। मगर अमेरिका के स्टैमेटिस मोराइटिस ने उन सब को गलत साबित कर दिया है। उन्होंने बिना किसी इलाज और कीमोथेरेपी के लंग कैसर जैसी बीमारी को हरा दिया।

स्टैमेटिस मोराइटिस को 60 साल की उम्र में लंग कैसर जैसी जानलेवा बीमारी हो गई थी। डॉक्टरों ने उनसे समय- समय पर कीमोथेरेपी करवाने के लिए कहा। डॉक्टरों का मानना था कि यदि वह कीमोथेरेपी का सहारा नहीं लेंगे, तो वह केवल 6 से 9 महीने तक ही जीवीत रह सकते हैं। मगर स्टैमेटिस मोराइटिस ने कीमोथेरेपी करवाने से मना कर दिया। 

 

 

अपनी बीमारी से लड़ने के लिए उन्होंने नैचुरल तरीके अपनाने का सोचा। उन्होंने कुछ दिनों के लिए पहाड़ी इलाके में जा कर खेती करना शुरू कर दी। पूरा दिन खेतों में रहने से उनके शरीर को धूप के साथ ताजी हवा मिलने लगी। खेतों में काम करने से उनकी कसरत भी हो जाती थी। इससे बंद हुई नसे धीरे- धीरे खुलने लगी, जिससे उनके शरीर में कई अच्छे बदलाव आने लगे।

 

स्टैमेटिस मोराइटिस ने सुबह- शाम ताजी सब्जियां और फल खाने शुरू किए। इसके साथ ही वह हर दम खुश रहने लगे। इस तरह उन्होंने ने नैचुरल तरीके से इस बीमारी का डट कर सामना किया और 102 साल तक जीवीत रहे। उन्होंने अपने खान-पान और लाइफस्टाइल में बदलाव करके इस खतरनाक बीमारी को जड़ से खत्म कर दिया है।

 

डॉक्टर्स का कहना है कि जिस व्यक्ति को लंग कैसर की बीमारी है। उनको शुद्ध हावा में रहने से काफी फायदा मिलता है। इसके साथ ही इन तरीकों को अपनाकर भी इस बीमारी को खत्म किया जा सकता है।

1. कॉफी


रोजाना 4 कप कॉफी पीने से ओरल कैंसर होने का खतरा कम होता है। इसके साथ ही दिन में 2 बार कॉफी का सेवन करने से ओवरी में कैंसर होने से बचा जा सकता है। कॉफी पीने वालों को लीवर कैंसर होने की संभावना 41 प्रतिशत कम होती है।

 

2. धूम्रपान करना


अगर आप धूम्रपाना का सेवन करते हैं तो तुंरत इसका सेवन करना बंद कर दें। एेसा करने से आपके फेफड़ो तक दूषित हवा नहीं पहुंचेगी। इससे लंग कैसर होने का खतरा कम होगा।

 

3. इस तरह पकाएं मीट 
मीट को पकाने से पहले उस में सिरके का इस्तेमाल करें। एेसा करने से मीट में कैंसर पैदा करने वाले तत्व खत्म हो जाते हैं।

 

Punjab Kesari