जिंदगी हसीन है, खुल के जी कर तो देखिए.... Busy life में इस तरह करें खुद से प्यार
punjabkesari.in Wednesday, Oct 13, 2021 - 11:13 AM (IST)
जिंदगी की इस भागदौड़ में हम खुद को तौ जैसे भूल ही गए हैं। बाकी की चीजों में उलझकर हमने अपने आप को ही खो दिया है। अक्सर हम सुनते हैं कि जिंदगी का कोई भरोसा नहीं है, इसके बावजूद हम हर पल को खुश होकर क्याें नहीं जी रहे हैं। कल को सवारने के लिए हम अपना आज क्यों भूल रहे हैं? ऐसे में आज हम आपको बताना चाहते हैं कि खुद से प्यार करें, क्याेंकि आप किसी से प्यार तभी कर सकते हैं जब खुद से प्यार करना जानते हो।
खुद को किसी से ना करें कंपेयर
हर किसी की अपनी एक अलग क्वालिटीज़ और Personality होती है। दूसरों के टैलेंट या क्वालिटीज़ को देखकर, अपने बारे में बुरा नहीं महसूस करना चाहिए। इसकी बजाय, खुद को अपनी स्ट्रेंथ्स याद दिलाते रहें।
सेहत का रखें ख्याल
जब कोई खुद से प्यार करता है, तब वो अपनी हैल्थ का ध्यान रखने की पूरी कोशिश करते हैं। रोजाना कम से कम 30 मिनट एक्सर्साइज़ करें यह आपके तनाव को कम करने के साथ- साथ आपको स्वस्थ रहने में भी मदद करेगा। वॉक, साइकलिंग, स्वीमिंग और योगा जैसी एक्टिविटीज़ पर भी ध्यान दें।
खुद के साथ करें मस्ती
आप खुद को मस्ती करने की भी आजादी दें। फिर चाहे उसकी पसंदीदा एक्टिविटी बुक पढना या डांस करना हो, अपनी पसंद की चीजें करने से खुद के लिए प्यार जागेगा।
ब्रेक लें
काम के साथ ब्रेक लेना भी उतना ही जरूरी होता है जितना हमारे शरीर को कम करने के लिए पानी की जरूरत। ऐसे में हर इंसान को ब्रेक की जरूरत होती है। सही समय पर ब्रेक लेकर अपन आप के लिए कुछ समय निकालें।
छोटी-छोटी चीज़ों में ढूंढ़े ख़ुशी
छोटी-छोटी चीज़ों से हर किसी को ख़ुशी नहीं मिलती। आपको अपनी इस आदत से प्यार होना चाहिए। अपनी कंपनी एन्जॉय करें। खुद को बताएं कि आपको आपको किसी की ज़रुरत होती है, ना ही आप दुखी होते हैं।